scriptप्रयागराज में बन रहा रेलवे का सबसे लंबा फ्लाई ओवर, ट्रेन के ऊपर से गुजरेगी ट्रेन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा | Railway's longest flyover is being built, train will pass over the tra | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में बन रहा रेलवे का सबसे लंबा फ्लाई ओवर, ट्रेन के ऊपर से गुजरेगी ट्रेन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

रेलवे के सबसे लंबे फ्लाई ओवर का काम शुरू है। उसके उपर रेल ट्रैक बिछाया जाएगा और फिर ट्रेन के उपर से भी ट्रेन गुजरेगी।

प्रयागराजApr 09, 2024 / 09:35 pm

Krishna Rai

rail_flyover.jpg
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेलवे के सबसे लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू है। यह फ्लाई ओवर 3 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी खास बात यह है कि इसके नीचे रोड ओर रेलवे ट्रैक दोनों रहेंगे। इसके बनने के बाद ट्रेन के नीचे गाड़िया और ट्रेन के नीचे ही ट्रेन भी चलती दिखेंगी। इस निर्माण को भी महाकुंभ की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है। रेल फ्लाई ओवर का काम प्रयागराज के सुबेदारगंज में चल रहा है।
प्रयागराज में अभी तक ऐसा रेल फ्लाई ओवर नहीं बना है जहां रेलवे ट्रैक और सड़क दोनों के ऊपर रेल फ्लाई ओवर हो।
प्रयागराज में बन रहे सबसे लंबे रेल फ्लाई ओवर का काम रेलवे के मिशन रफ्तार के तहत किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे में ट्रेनों की गति बढ़ाई जानी है। यहां ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने के लिए लगातार ट्रैक परिवर्तन, नई लाईन, दोहरीकरण और तीसरी लाईन बिछाने का भी काम चल रहा है।

Hindi News/ Prayagraj / प्रयागराज में बन रहा रेलवे का सबसे लंबा फ्लाई ओवर, ट्रेन के ऊपर से गुजरेगी ट्रेन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो