scriptप्रयागराज एक्सप्रेस बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन, वंदे भारत को भी छोड़ा पीछे | Prayagraj Express is highest earning train leaving Vande Bharat behind | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज एक्सप्रेस बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन, वंदे भारत को भी छोड़ा पीछे

Prayagraj Express: प्रयागराज एक्सप्रेस ने नवंबर के महीने में करोड़ों में कमाई की है। उसने कमाई के मामले में वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है।

प्रयागराजDec 06, 2024 / 09:04 am

Sanjana Singh

Prayagraj Express

Prayagraj Express

Prayagraj Express: प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस (12417/12418) ने इस बार त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। पिछले एक माह में इस ट्रेन से 6.6 करोड़ रुपए की आय हुई। इस एक महीने में प्रयागराज से नई दिल्ली तक 43,388 यात्रियों ने सफर किया, जबकि दिल्ली से प्रयागराज वापसी में 47,040 यात्रियों ने इस ट्रेन को चुना। 
प्रयागराज एक्सप्रेस की मांग त्योहारी सीजन में इतनी ज्यादा रही कि न सिर्फ वीआईपी यात्रियों बल्कि आम यात्रियों की भी यह पहली पसंद बनी रही। यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन के लिए चलती है। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 10:10 बजे चलती है और प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 7:00 बजे पहुंचती है।

इन ट्रेनों ने भी की अच्छी कमाई

प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस (12275/12276) ने 55,481 यात्रियों के साथ 5.2 करोड़ रुपए कमाई की। आनंद विहार टर्मिनल हमसफर (22437/22438) ने 41,797 यात्रियों से 3.7 करोड़ रुपए की आय अर्जित की। वंदे भारत एक्सप्रेस (22435/22436) ने नई दिल्ली से 8,098 और वापसी में 8,801 यात्रियों के साथ कुल 2.2 करोड़ रुपए कमाए। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ने वाराणसी से 7,902 और नई दिल्ली से 8,921 यात्रियों के साथ 2.4 करोड़ रुपए का राजस्व दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी में दो दिन बारिश होने की भविष्यवाणी, बढ़ेगी ठंड, पढ़ें ताजा रिपोर्ट

आरपीएफ को करनी पड़ी मशक्कत

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ। खासकर जनरल बोगियों में यात्रियों की भारी भीड़ के चलते रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। प्लेटफॉर्म और ट्रेन के भीतर यात्री प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

Hindi News / Allahabad / प्रयागराज एक्सप्रेस बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन, वंदे भारत को भी छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो