scriptबच्चियां सोशल मिडिया पर अंजान लोगो से रहे दूर , समस्या होने पर इस नंबर पर बताएं | Girls are cautious on social media in up | Patrika News
प्रयागराज

बच्चियां सोशल मिडिया पर अंजान लोगो से रहे दूर , समस्या होने पर इस नंबर पर बताएं

स्कूलों मे चलाया गया बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान

प्रयागराजJul 31, 2019 / 06:59 pm

प्रसून पांडे

girl

up police

प्रयागराज। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शहर के टैगोर पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने छात्राओं को उनको सामान्य जीवन में सतर्क रहने की सलाह दी।उन्होंने सलाह दी कि वह इंटरनेट पर किसी भी अपरिचित से अपनी बातें साझा न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति से अपना मोबाइल नम्बर साझा नहीं करना चाहिए। उन्होने बताया कि महिलाओं के लिए हेल्पलाइन 1090 का उपयोग करने में महिलाओं युवतियों को करना चाहिए। प्रदेश सरकार बच्चों व बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराध के प्रति बहुत ही सजग है। जिसके लिए 1090 एवं 100 नम्बरों पर पीड़ित महिलाओं को अपने ऊपर हो रहे किसी भी तरह के अपराध की शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

उनकी शिकायत का निस्तारण होने तक पुलिस उनके सम्पर्क में रहेगी तथा समस्या के हल हो जाने पर भी एक महीने बाद तक पीड़िता से फीड बैक लिया जाएगा कि उसके साथ हुए अपराध से उसे स्थायी रूप से छुटकारा मिला या नहीं। विद्यालय के आसपास शोहदों के द्वारा की जाने वाली छेड़खानी के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया गया है। यदि विद्यालय से घर आजे.जाते समय उनके साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया जाता है तब उन्हें बिना संकोच के पुलिस से सम्पर्क करना चाहिए। स्कूली छात्राओं ने कहा की पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा इस जागरूकता अभियान से बहुत कुछ जानने औऱ सीखने को मिला।

यह भी पढ़ें –CJI : न्यायिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला,सिटिंग जज के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति

प्रदेश भर में महिला सुरक्षा अभियान के तहत पुरे प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसका उद्देश्य बच्चियों को ब्लैकमेल करने जैसी घटना उनके साथ गलत व्यवहार की जानकारी देने के लिए उन्हें निर्भीक बनाने अपने साथ हो दुर्व्यवहार को तत्काल साझा करने के लिए उन्हें जागरुक किया है । छात्राओं को उनका अपना कनूनी अधिकार बताया गया । ए डी जी एस एन साबत ने कहा की बच्चियों की मदद के लिए पुलिस हमेशा तैयार है ,वह अपनी बात कहें उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा।

Hindi News / Prayagraj / बच्चियां सोशल मिडिया पर अंजान लोगो से रहे दूर , समस्या होने पर इस नंबर पर बताएं

ट्रेंडिंग वीडियो