उनकी शिकायत का निस्तारण होने तक पुलिस उनके सम्पर्क में रहेगी तथा समस्या के हल हो जाने पर भी एक महीने बाद तक पीड़िता से फीड बैक लिया जाएगा कि उसके साथ हुए अपराध से उसे स्थायी रूप से छुटकारा मिला या नहीं। विद्यालय के आसपास शोहदों के द्वारा की जाने वाली छेड़खानी के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया गया है। यदि विद्यालय से घर आजे.जाते समय उनके साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया जाता है तब उन्हें बिना संकोच के पुलिस से सम्पर्क करना चाहिए। स्कूली छात्राओं ने कहा की पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा इस जागरूकता अभियान से बहुत कुछ जानने औऱ सीखने को मिला।
यह भी पढ़ें –CJI : न्यायिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला,सिटिंग जज के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति
प्रदेश भर में महिला सुरक्षा अभियान के तहत पुरे प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसका उद्देश्य बच्चियों को ब्लैकमेल करने जैसी घटना उनके साथ गलत व्यवहार की जानकारी देने के लिए उन्हें निर्भीक बनाने अपने साथ हो दुर्व्यवहार को तत्काल साझा करने के लिए उन्हें जागरुक किया है । छात्राओं को उनका अपना कनूनी अधिकार बताया गया । ए डी जी एस एन साबत ने कहा की बच्चियों की मदद के लिए पुलिस हमेशा तैयार है ,वह अपनी बात कहें उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा।