अलीगढ़

Palestine Free Slogans in Aligarh: ईद की नमाज पर अलीगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश फिलिस्तीनी समर्थित नारे लगे, पुलिस ने शुरू की जांच

Aligarh News: ईद की नमाज के बाद अलीगढ़ में कुछ युवाओं ने फ्री फिलीस्तीन के पोस्टर लेकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।

अलीगढ़Apr 11, 2024 / 10:01 pm

Aman Kumar Pandey

Palestine Free Slogans in Aligarh after namaz

Palestine Free Slogans in Aligarh: अलीगढ़ जिले के शाहजमाल ईदगाह में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की मौजूदगी में ईद की नमाज गुरुवार 11 अप्रैल को सकुशल संपन्न कराई गई। ईद की नमाज के बाद कुछ युवाओं ने ईदगाह के बाहर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। जब नमाज पढ़ने के बाद सभी नमाजी अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे, तब कुछ युवाओं ने हाथों में फ्री फिलीस्तीन के पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नारेबाजी कर रहे युवाओं को जीप में बैठा लिया।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: UP में क्या BJP से नाराज है राजपूत समाज? जानें पूरा मामला

पुलिस ने जैसे ही नारे लगाने वाले युवाओं को जीप में बैठाया। उसके बाद नमाजियों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा करने लगी। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में बैठे युवाओं को जीप से बाहर निकाला और जमकर नारेबाजी की। हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हंगामा करते लोगों को शांत कराने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया।
यह भी पढ़ें

मायावती की चाल से UP की इन सीटों पर बिगड़ सकता है बीजेपी और सपा का खेल

ड्रोस से हो रही आरोपियों की पहचान

पुलिस के मुताबिक नमाज के बाद कुछ लोग शाहजमाल ईदगाह के पास फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर लेकर घूम रहे थे। मौके पर जाकर पता चला कि युवक पोस्टर के माध्यम से फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों से पैसे मांग रहे थे। उन सभी युवाओं की ड्रोन और वीडियो के माध्यम से पहचान की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे…

Hindi News / Aligarh / Palestine Free Slogans in Aligarh: ईद की नमाज पर अलीगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश फिलिस्तीनी समर्थित नारे लगे, पुलिस ने शुरू की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.