महिला ने दर्ज करवाई शिकायत
अलीगढ़ में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि ये घटना मंगलवार रात की है। इसमें महिला ने दावा किया कि जब उनके पति ने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपियों ने बेल्ट से पीटा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी दिल्ली में रहते हैं। पति कपड़े बेचने का व्यापार करता है। दोनों एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से अलीगढ़ आए थे।महिला के साथ मनचलों ने किया छेड़छाड़
महिला का आरोप है कि अलीगढ़ में तैनात जीआरपी के जवानों ने शुरुआत में उनकी गुहार पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जल्द ही परिवार के सदस्य और समाजवादी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि मंगलवार रात ट्रेन में हुई घटना ‘‘राज्य में बढ़ती अराजकता का दिखाती है’’। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाली ट्रेन के डिब्बे में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यह भी पढ़ें