परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ में छात्रा के साथ कोचिंग में दुष्कर्म की घटना की जानकारी होने पर बच्ची के परिजन और स्थानीय लोग कोचिंग पहुंचे और बाहर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पहुंची। पुलिस ने कोचिंग संचालक को मौके से हिरासत में ले लिया। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है, हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कर दिया है।
गेट काटकर कोचिंग संचालक को निकाला बाहर
गुस्साई भीड़ ने कोचिंग सेंटर के भीतर घुसने की कोशिश की। इस पर संचालक ने खुद को क्लासरूम में बंद कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का गेट काटकर कोचिंग संचालक को बाहर निकाला। ज्ञात हो कि कोचिंग सेंटर में कक्षा दस और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। यहां सुबह सात से शाम पांच बजे तक कक्षाएं चलती हैं।
क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को थाना क्वार्सी और मोहल्ला सुरेंद्र नगर में एक कोचिंग संचालक के विरूद्ध दुष्कर्म किए जाने के विरुद्ध एक तहरीर प्राप्त हुई। इसके आधार पर मुकदमा लिखा गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।