थोड़े से प्रयास से पर्यटन का सिरमौर… किशनगढ़ में गूंदोलाव झील के मध्य स्थित किले में नागरीदास पैनारामा बनाया जा रहा है। किशनगढ़ की बणी-ठणी और नागरीदास से जुड़ी गाथा पर्यटकों को पसंद आएगी। इसी तरह खरवा, मसूदा, भिनाय के प्राचीन किलों को पांच सितारा हेरिटेज होटल में तब्दील किया जा सकता है।
टॉडगढ़-रावली अभ्यारण्य धीरे-धीरे विकसित हो रहा है। यहां रणथम्भौर की तर्ज पर ओपन जिप्सी चलाई जाए तो पर्यटक ज्यादा आकर्षित होंगे। तारागढ़ की पहाड़ी पर हैप्पी वैली और आसपास के प्राकृतिक दृश्य शानदार हैं। यहां रेलवे के पुराने भवन में होटल खोला जा सकता है। बरसात में यहां झरने बहते हैं। पुष्कर में जहांगीर के किले और आध्यात्मिक पदयात्रा मार्ग को भव्य बनाया जा सकता है।
इनसे परवान चढ़ेगा पर्यटन… -अजमेर की प्राकृतिक सुंदरता, बरसात के दौरान पहाड़ों पर मंडराते बादलों, हरियाली और ठंडक बहुत मशहूर है। राजस्थान पत्रिका ने फरवरी 2017 में पहली बार मोबाइल फोटो प्रदर्शनी एक्सप्लोरेशन ऑफ अजमेर सनराइजेस एन्ड सनसेट्स का आयोजन किया। मोबाइल से खींचे गए फोटो में सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्वितीय फोटो लोगों को पसंद आए।
-आनासागर और फायसागर झील में बरसों से देशी-विदेशी प्रवासी पक्षी पहुंच रहे हैं। पत्रिका लगातार दो साल से बर्ड फेयर लगा रहा है। लोगों ने पक्षियों के कलरव और उनकी सुंदरता को नजदीक से महसूस किया। इसके सालाना समारोह बनने पर देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी।
-जयपुर के जवाहर कला केंद्र की तरह अजमेर और पुष्कर में ओपन थियेटर, कला दीर्घा बनाने की जरूरत है। इस कला केंद्र में वर्षभर देशी-विदेशी विषयों, कथानकों पर नाटक, एकांकी, चित्र प्रदर्शनी और अन्य आयोजन होंगे तो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
-शास्त्रीनगर-लोहागल रोड पर नगर वन उद्यान तैयार हो रहा है। यहां वॉक-वे, दो व्यू पॉइन्ट, बायो टॉयलेट, चिल्ड्रन्स पार्क, नवगृह, योग वाटिका, साइकिल ट्रेक, पहाडिय़ों का पानी एकत्रित करने के लिए टैंक, गार्डन, स्मृति वन बनाया जाना है। नीम, गुलमोहर, अमलताश, शीशम, बोगन वेलिया और अन्य छायादार पौधे लगाए गए हैं। इसमें बटर फ्लाई पार्क, पक्षियों के प्राकृतिक आवास भी विकसित किए जाने चाहिए।
-अजमेर-पुष्कर, नरवर, किशनगढ़, तिलोनिया, टॉडगढ़-रावली और अन्य क्षेत्रों को जोडकऱ टूरिज्म सर्किट बनाया जा सकता है। इनमें पर्यटकों के रुकने के लिए हेरीटेज होटल, राजस्थानी संस्कृति-संगीत, झील-तालाब में नौकायन, बोट हाउस सुविधा विकसित होने पर पर्यटन को बल मिलेगा।
-पर्यटकों के लिए स्थानीय पर्यटन बस, ट्रेन चलाई जा सकती है। यह देशी और विदेशी पर्यटकों को अजमेर-पुष्कर और आसपास के इलाकों का भ्रमण करा सकती है। आनासागर झील को अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रंट की तरह उद्यान, झूले, रंगबिरंगी लाइट लगाकर विकसित किया जा सकता है।-जिले में ई-कॉमर्स, डिजिटल मनी, मोबाइल शॉपिंग, खास स्थानों पर नैट स्पॉट और बैंकिंग जैसी सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। हालांकि वक्त के साथ सुविधाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सैलानियों के लिहाज से इनमें सुधार और विस्तार की जरूरत है।
इनसे है अजमेर जिले की पहचान -ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह-चौहान कालीन तारागढ़ का किला और मीरा साहिब की दरगाह -बरसों पुराने कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट चर्च -सोनीजी की नसियां में स्वर्णिम अयोध्या नगरी-स्वाद के लिए मशहूर उम्दा कढ़ी
-कचौरी-देशी घी और मेवों से निर्मित सोहन हलवा-ब्यावर की तिलपट्टी, नसीराबाद का कचौरा -पुष्कर के लजीज मालपुए -भव्य दिगम्बर और श्वेताम्बर जैन मंदिर -कलात्मक पुराने किले और हवेलियां