bell-icon-header
अजमेर

समझ-बूझ कर चुनेंगे अपना नेता

– पहली बार मतदान करने वाले युवाओं की राय
विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह है। मतदान को लेकर जागरुकता के चलते अब युवा उम्मीदवार, पार्टी, शहर में कराए गए कामों आदि सभी को तोल रहे हैं।
 

अजमेरNov 24, 2023 / 09:21 pm

Dilip

समझ-बूझ कर चुनेंगे अपना नेता,समझ-बूझ कर चुनेंगे अपना नेता

विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह है। मतदान को लेकर जागरुकता के चलते अब युवा उम्मीदवार, पार्टी, शहर में कराए गए कामों आदि सभी को तोल रहे हैं। युवाओं का कहना है कि पहले तो घर वालों से पूछकर उनके देखा देख मतदान कर देते थे, लेकिन अब सब कुछ पता है विकास कार्य क्या है सरकार ने शहर के विकास के लिए क्या किया। कॉलेज कर चुकी व पीजी कर रहीं कॉलेज छात्राओं ने बेबाकी से अपनी राय व्यक्त की।
इनका कहना है…

यह जिम्मेदारी हमारी है कि हम अपनी सरकार चुनें। ऐसा जनप्रतिनिधि हो जो शहर की जनता के हित की बात करे। शहर के विकास में रुचि ले। पहली बार मतदान करने का बेसब्री से इंतजार है।
दीक्षा जैन, आगरा गेट

जाति धर्म नहीं देखना चाहिए। जो महिलाओें के अधिकारों का संरक्षण करे भले ही किसी दल से नहीं हो। इन सभी बातों को तोलमोल कर ही मतदान करेंगे। पहली बार मतदान कक्ष में आने की नई अनुभूति होगी।
जिगिशा मारोठिया, जवाहर नगर

Hindi News / Ajmer / समझ-बूझ कर चुनेंगे अपना नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.