scriptstudent union election: नाम वापसी को लेकर श्रमजीवी कॉलेज में हंगामा | student union election: tention for nomination withdrawal | Patrika News
अजमेर

student union election: नाम वापसी को लेकर श्रमजीवी कॉलेज में हंगामा

कॉलेज संचालन का हवाला देकर 3 से 4 बजे तक समय तय किया। इस बात को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्र भडक़ गए। उन्होंने उग्र नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

अजमेरAug 24, 2019 / 09:14 am

raktim tiwari

student union election

student union election

अजमेर.

नाम वापसी का समय बढ़ाने को लेकर श्रमजीवी कॉलेज (shramjeevi college) में जबरदस्त हंगामा (tention) हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और प्रदर्शन (agitation in college) किया। मामला बढ़ते देख क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस (police force) मौके पर पहुंची। अलबत्ता यहां केवल अध्यक्ष पद (president post) ही चुनाव होगा। उपाध्यक्ष और महासचिव पद प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त (nomination cancell) हो गए।
read more: drinking water : कटौती से छुटकारा अजमेर को मिलेगा 48 घंटे में पानी

नियमानुसार सभी कॉलेज अैार विश्वविद्यालय में दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी (nomination withdrawal) होनी थी। लेकिन श्रमजीवी कॉलेज प्रशासन (college administration) ने शाम के समय कॉलेज संचालन का हवाला देकर 3 से 4 बजे तक समय तय किया। इस बात को लेकर एबीवीपी (abvp) के कार्यकर्ता और छात्र भडक़ (student leader) गए। उन्होंने उग्र नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रांत सहमंत्री मेहुल गर्ग सहित छात्र मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी करने की बात कही। सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत (dinesh kumawat) और अन्य मौके पर पहुंच गए।
read more: student union election: मिल जाए साथ तो गुजर जाएगा ये कारवां….

तीन पदों पर नहीं होंगे चुनाव
कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर यश बिरला, महासचिव पद पर अंतिमा शर्मा, जितेंद्र भाग्यानी ने पर्चा भरा था। अंतिमा ने महासचिव पद (general secearatary) से नाम वापस ले लिया। जबकि प्रस्तावक के हस्ताक्षर नहीं होने से यश का नामांकन खारिज (nomination cancell) हो गया। वहीं जितेंद्र भाग्यानी फार्म में हस्ताक्षर (signature) करना भूल गया। इसके चलते उसका नामांकन खारिज हो गया। यहां संयुक्त सचिव पद पर प्रत्याशी (candidate) ही नहीं मिले।
read more: प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, सत्ता के भी बने हैं दो केन्द्र


कॉलेज सायंकालीन चलता है। चुनाव अधिसूचना में भी नाम वापसी का समय 3 से 4 निर्धारित था। छात्र बेवजह इसे तूल दे रहे थे। यहां सिर्फ अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा।
डॉ. अनन्त भटनागर, प्राचार्य श्रमजीवी कॉलेज

Hindi News / Ajmer / student union election: नाम वापसी को लेकर श्रमजीवी कॉलेज में हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो