अजमेर

‘मैं इंटरनेशनल बंदा हूं… ‘ RBSE मुख्यालय में बरमूड़ा पहने अफसर ने मचाया उत्पात, बोर्ड प्रशासन ने लिया ये एक्शन

Ajmer News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सोमवार को अनुभाग अधिकारी ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट का प्रयास किया। अचानक हुई घटना से बोर्ड में हड़कंप मच गया।

अजमेरMay 28, 2024 / 09:01 am

Kirti Verma

Ajmer News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सोमवार को अनुभाग अधिकारी ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट का प्रयास किया। अचानक हुई घटना से बोर्ड में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने अनुभाग अधिकारी को निलंबित कर दिया।
शैक्षिक विभाग के अनुभाग अधिकारी राजेश टेकचंदानी सोमवार को टी-शर्ट और बरमूड़े में ही कार्यालय पहुंच गया। निदेशक (शैक्षिक) राकेश स्वामी के कक्ष में वार्ता के दौरान अचानक टेकचंदानी आग बबूला हो गया। उसने कक्ष में हंगामा कर दिया। इस दौरान एक कार्मिक पर हाथ उठाने का प्रयास किया तो अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। टेकचंदानी ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद उसने बोर्ड सचिव के पीए कक्ष में भी शोर मचाया।
यह भी पढ़ें : ईआरसीपी का पहला बांध तैयार, अगले माह टेस्टिंग का काम शुरू होगा, 21 जिलों को मिलेगा पर्याप्त पानी

मैं हूं इंटरनेशनल बंदा. . .
घटनाक्रम के वीडियो भी वायरल हो गए। जिसमें टेकचंदानी मैं स्वामी चैतन्य योगी ओशो को मानने वाला हूं…इंटरनेशनल बंदा हूं…यह बोर्ड वाले मुझे कर्मचारी मानते हैं, लेकिन मैं इनका अधिकारी हूं।
बोर्ड ने किया निलंबित
मामले को गंभीर मानते हुए सचिव कैलाशचंद्र शर्मा के आदेश पर उप सचिव राजेंद्र प्रसाद ने घटनाक्रम के बाद राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम13 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी सेवा विनियम के तहत टेकचंदानी के निलंबन आदेश जारी किए।

Hindi News / Ajmer / ‘मैं इंटरनेशनल बंदा हूं… ‘ RBSE मुख्यालय में बरमूड़ा पहने अफसर ने मचाया उत्पात, बोर्ड प्रशासन ने लिया ये एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.