राज्य और जिलों से जुड़े सवाल..
– सौर और पवन ऊर्जा में राजस्थान की देश में क्या स्थिति है? ऊर्जा क्षेत्र में कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं?
– चिरंजीवी योजना क्या है, इसका आर्थिक-सामाजिक विश्लेषण कर बताएं ?
– ईआरसीपी के बारे में क्या जानते हैं, यह राजस्थान के लिए अहम है या केवल एक मुद्दा मात्र है?
– नए जिलों में आपको एसडीएम बना दें तो सर्वोच्च प्राथमिकता क्या रहेगी?
– नहरी क्षेत्र में फसलों की सिंचाई, कृषि उत्पादन को विस्तार से समझाएं?-
– रावण हत्था, अलगोजा, भूंगल, तंदूरा क्या हैं, इनकी राजस्थान में किस क्षेत्र में अहमियत है?
– राज्य में अति भूजल दोहन और अति सिंचित इलाके कौन से हैं….? कृषि और पेयजल की स्थिति का आकलन कर बताएं?
– आप सिविल इंजीनियर हैं, अगर कृषि योजनाओं का खाका तैयार करने को कहें तो क्या टूल्स अपनाएंगे?
– मुफ्त योजनाओं को जारी रखना चाहिए या बंद करना चाहिए, एक अफसर के रूप में क्या तर्क देंगे?
प्रशासन से जुड़े सवाल…
1- क्या आरएएस पद आरपीएस से ज्यादा अहम है, एक अफसर के रूप में समझाइए?
2-आपने बीएड-एमएड पास किया है, स्कूल टीचिंग छोड़कर आरएएस क्यों बनना चाहते हैं? क्या टीचिंग जॉब में आकर्षण नहीं है?
3-ग्रामीण और शहरी इलाकों में पोस्टिंग में क्या अंतर है? क्या ग्रामीण इलाकों में अफसर परफॉरमेंस नहीं दिखा पाते?
4- महिला होने के नाते फील्ड पोस्टिंग में जाना चाहेंगी या नॉन फील्ड में, खुद को अफसर समझते हुए बताइए ?
5-आप डॉक्टर हैं, जरूरत पडऩे पर अस्पताल-सामुदायिक केंद्र में सेवा देनी पड़े तो क्या कदम उठाएंगे?
6-आरएएस के बजाय अधीनस्थ सेवा में चयन हो गया तो पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे या कोई मलाल रहेगा?