scriptRPSC RAS Interview : आरएएस और आरपीएस में से कौनसा फील्ड ज्यादा चार्मिंग हैं…? अभ्यर्थियों से पूछे ये सवाल | RPSC RAS 2021 interview questions | Patrika News
अजमेर

RPSC RAS Interview : आरएएस और आरपीएस में से कौनसा फील्ड ज्यादा चार्मिंग हैं…? अभ्यर्थियों से पूछे ये सवाल

RPSC RAS 2021 Interview : आरएएस और आरपीएस में से ज्यादा चार्मिंग फील्ड कौनसा है? क्या दूसरी नौकरियां प्रशासनिक पदों से कमतर आकर्षक हैं…इसी तरह के सवाल सोमवार को राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2021 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए।

अजमेरJul 11, 2023 / 06:37 pm

Kamlesh Sharma

RPSC RAS 2021 interview questions

RPSC RAS 2021 Interview :आरएएस और आरपीएस में से ज्यादा चार्मिंग फील्ड कौनसा है? क्या दूसरी नौकरियां प्रशासनिक पदों से कमतर आकर्षक हैं…इसी तरह के सवाल सोमवार को राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2021 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए।

RPSC RAS 2021 Interview : अजमेर। आरएएस और आरपीएस में से ज्यादा चार्मिंग फील्ड कौनसा है? क्या दूसरी नौकरियां प्रशासनिक पदों से कमतर आकर्षक हैं…इसी तरह के सवाल सोमवार को राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2021 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए। साक्षात्कार सुबह 11 और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे हुए। सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता आयोग पर तैनात रहा। सिर्फ अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया गया। प्रथम चरण के साक्षात्कार 25 जुलाई तक चलेंगे।

राज्य और जिलों से जुड़े सवाल..

– सौर और पवन ऊर्जा में राजस्थान की देश में क्या स्थिति है? ऊर्जा क्षेत्र में कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं?

– चिरंजीवी योजना क्या है, इसका आर्थिक-सामाजिक विश्लेषण कर बताएं ?

– ईआरसीपी के बारे में क्या जानते हैं, यह राजस्थान के लिए अहम है या केवल एक मुद्दा मात्र है?

– नए जिलों में आपको एसडीएम बना दें तो सर्वोच्च प्राथमिकता क्या रहेगी?

– नहरी क्षेत्र में फसलों की सिंचाई, कृषि उत्पादन को विस्तार से समझाएं?-

– रावण हत्था, अलगोजा, भूंगल, तंदूरा क्या हैं, इनकी राजस्थान में किस क्षेत्र में अहमियत है?

– राज्य में अति भूजल दोहन और अति सिंचित इलाके कौन से हैं….? कृषि और पेयजल की स्थिति का आकलन कर बताएं?

– आप सिविल इंजीनियर हैं, अगर कृषि योजनाओं का खाका तैयार करने को कहें तो क्या टूल्स अपनाएंगे?

– मुफ्त योजनाओं को जारी रखना चाहिए या बंद करना चाहिए, एक अफसर के रूप में क्या तर्क देंगे?

प्रशासन से जुड़े सवाल…

1- क्या आरएएस पद आरपीएस से ज्यादा अहम है, एक अफसर के रूप में समझाइए?

2-आपने बीएड-एमएड पास किया है, स्कूल टीचिंग छोड़कर आरएएस क्यों बनना चाहते हैं? क्या टीचिंग जॉब में आकर्षण नहीं है?

3-ग्रामीण और शहरी इलाकों में पोस्टिंग में क्या अंतर है? क्या ग्रामीण इलाकों में अफसर परफॉरमेंस नहीं दिखा पाते?

4- महिला होने के नाते फील्ड पोस्टिंग में जाना चाहेंगी या नॉन फील्ड में, खुद को अफसर समझते हुए बताइए ?

5-आप डॉक्टर हैं, जरूरत पडऩे पर अस्पताल-सामुदायिक केंद्र में सेवा देनी पड़े तो क्या कदम उठाएंगे?

6-आरएएस के बजाय अधीनस्थ सेवा में चयन हो गया तो पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे या कोई मलाल रहेगा?

Hindi News / Ajmer / RPSC RAS Interview : आरएएस और आरपीएस में से कौनसा फील्ड ज्यादा चार्मिंग हैं…? अभ्यर्थियों से पूछे ये सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो