scriptRPSC : प्राध्यापक एवं कोच के ऑनलाइन आवेदन 4 दिसम्बर तक, 2202 पदों पर होगी भर्ती | Patrika News
अजमेर

RPSC : प्राध्यापक एवं कोच के ऑनलाइन आवेदन 4 दिसम्बर तक, 2202 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों में प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) भर्ती होगी। इसके ऑनलाइन फॉर्म 4 दिसम्बर तक भरे जाएंगे।

अजमेरNov 29, 2024 / 08:02 pm

Kamlesh Sharma

जमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों में प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) भर्ती होगी। इसके ऑनलाइन फॉर्म 4 दिसम्बर तक भरे जाएंगे।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 4 दिसम्बर की रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। विषयवार 2202 पदों पर भर्ती होगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

RPSC: अगले साल लगातार चलेंगी परीक्षाएं, यहां देखें Govt Exam Full Calender

यों होंगे विषयवार पद (आयोग के अनुसार)

हिंदी-380, अंग्रेजी-325, संस्कृत-64, राजस्थानी-7, पंजाबी-11, उर्दू-26, इतिहास-90, राजनीति विज्ञान-225, भूगोल-210, अर्थशास्त्र-35, समाज शास्त्र-16, होमसाइंस-16, केमिस्ट्री-36, फिजिक्स-147, गणित-153, बायलॉजी-67, कॉमर्स-340, ड्राइंग-35, म्यूजिक-06, शारीरिक शिक्षा-37, कोच रेसलिंग-1, कोच खो-खो-1, कोच हॉकी-1, कोच फुटबॉल-3

Hindi News / Ajmer / RPSC : प्राध्यापक एवं कोच के ऑनलाइन आवेदन 4 दिसम्बर तक, 2202 पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो