scriptRPSC: अगले साल लगातार चलेंगी परीक्षाएं, यहां देखें Govt Exam Full Calender | RPSC: Exams will be conducted continuously next year, see Govt Exam Full Calendar here | Patrika News
अजमेर

RPSC: अगले साल लगातार चलेंगी परीक्षाएं, यहां देखें Govt Exam Full Calender

Govt Exam Update: सहायक अभियोजन अधिकारी, आरएएस मेन्स सहित विभिन्न परीक्षाएं कराई जाएंगी। सरकार-कार्मिक विभाग से इस साल मिली अधिकांश नई भर्तियों को आयोग नियमित कैलेंडर में शामिल कर चुका है।

अजमेरNov 28, 2024 / 11:46 am

Akshita Deora

Rajasthan Public Service Commission: राजस्थान लोक सेवा आयोग का इस साल का परीक्षा कैलेंडर पूरा होने को है। आयोग के कैलेंडर में 28 से 31 दिसम्बर तक होने वाली वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा ही बची है। इसके बाद 2025 से वापस परीक्षाओं का दौर प्रारंभ होगा। सहायक अभियोजन अधिकारी, आरएएस मेन्स सहित विभिन्न परीक्षाएं कराई जाएंगी। सरकार-कार्मिक विभाग से इस साल मिली अधिकांश नई भर्तियों को आयोग नियमित कैलेंडर में शामिल कर चुका है।

2025 में होंगी इतनी परीक्षाएं (आयोग के अनुसार)


सहायक अभियोजना अधिकारी-19 जनवरी
पुस्तकालय ग्रेड सेकंड-16 फरवरी
राजस्व अधिकारी-अधिशाषी अधिकारी-2022-23 मार्च
कृषि अधिकारी- 20 अप्रेल
जनसंपर्क अधिकारी-17 मई
सहा. खनि अभियंता-भूवैज्ञानिक-7 मई
पीटीआई-4 से 6 मई
सहा.अभियोजन अधिकारी (मुख्य)-1 जून
सहा.मत्स्य अधिकारी-23 जून
यह भी पढ़ें

Rajasthan Govt Jobs: SI टेलिकॉम के पदों पर निकली भर्ती, 27 दिसंबर कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया


समूह अनुदेशक, सर्वेयर-शिक्षुता सलाहकार-23 जून
तकनीकी सहायक भू-भौतिकी-24 जून
बायोकेमिस्ट-24 जून
अनुसंधान सहायक-28 जून
सहायक परीक्षण अधिकारी-26 जून
सहायक निदेशक-27 जून
उप करापाल-13 जुलाई
उपाचार्य-अधीक्षक-30 जुलाई
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-17 अगस्त
संरक्षण अधिकारी-7 सितम्बर
सहा.अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-28 सितम्बर
कृषि अनुसंधान, सांख्यिकी,सहा.सांख्यिकी अधिकारी-12 से 19 अक्टूबर
यह भी पढ़ें

CMF Program: युवाओं को देने होंगे आईडिया सरकार देगी 65 हजार रुपए, जानें क्या है मुख्यमंत्री फैलोेशिप कार्यक्रम

इस साल मिली भर्तियां (पद)


जूनियर केमिस्ट-1
सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)-1014
डिप्टी जेलर-73
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-45
सहा.अभियोजन अधिकारी-181
सहायक आचार्य संस्कृत-200
प्राध्यापक संस्कृत-52
वरिष्ठ अध्यापक-347
पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी-300
प्रोग्रामर आईटी-216
विधि रचनाकार-09
राज्य अभिलेखागार-45
सहा.सांख्यिकी अधिकारी-10
उपाचार्य आईटीआई-36
सहा.खनि अभियंता-24
भूवैज्ञानिक-32
पीटीआई-लाइब्रेरियन-40
सहा.निदेशक-09
कृषि अधिकारी-25
संरक्षण अधिकारी-04
सहा.सांख्यिकी अधिकारी-43
सर्वेयर,समूह अनुदेशक-68
सहा.मत्स्य अधिकारी-8
आरएएस-अधीस्थ सेवा-733
तकनीकी सहायक-03
बायोकेमिस्ट-13
सहा.कृषि और कृषि अनु.अधिकारी-331
अनुसंधान सहायक-26
सहा.आचार्य चिकित्सा-15
प्राध्यापक-कोच स्कूल शिक्षा-2022
सब इंस्पेक्टर दूरसंचार-98

Hindi News / Ajmer / RPSC: अगले साल लगातार चलेंगी परीक्षाएं, यहां देखें Govt Exam Full Calender

ट्रेंडिंग वीडियो