scriptRPSC: बनना है प्रधानाध्यापक तो 24 से भरें ऑनलाइन फॉर्म | RPSC: Apply for Headmaster post from 24th march | Patrika News
अजमेर

RPSC: बनना है प्रधानाध्यापक तो 24 से भरें ऑनलाइन फॉर्म

आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक पद की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

अजमेरMar 20, 2021 / 07:59 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की रोजगार एक्सप्रेस चालू हो गई है। आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक पद की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च से प्रारंभ होंगे। अभ्यर्थी 23 अप्रेल तक आवेदन कर सकेंगे।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक प्रवेशिका विद्यालय के तहत 83 पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें सामान्य वर्ग में 21, विधवा 2, सामान्य महिला वर्ग में 6, अनुसूचित जाति सामान्य वर्ग में 11, विधवा वर्ग में 1, सामान्य महिला वर्ग में 3, अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग में 7, सामान्य महिला वर्ग में 2, विधवा वर्ग में 1, अन्य पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग में 12, सामान्य महिला वर्ग में 1, विधवा वर्ग में 1, एमबीसी में सामान्य वर्ग के 3, सामान्य महिला वर्ग में 1 और ईडब्ल्यूएस में सामान्य वर्ग के 6 और सामान्य महिला वर्ग के 2 पद शामिल हैं। सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, राजस्थान की क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को परीक्षा शुल्क 350 रुपए देना हेागा। नॉन क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए तथा नि:शक्तजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग (जिनकी आय 2.50 लाख से कम हो) को 150 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
यूं होगी परीक्षा
परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ऑफलाइन/ऑनलाइन होगी। प्रथम पेपर (सामान्य ज्ञान) में राजस्थान और भारत का इतिहास, भारतीय अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भारत, राजस्थान और विश्व भूगोल के प्रश्न होंगे। द्वितीय पेपर (शैक्षिक प्रशासन) में सांख्यिकी, मानसिक तर्क शक्ति, सम-सामायिकी, हिंदी-अंग्रेजी भाषा ज्ञान, शैक्षिक मनोविज्ञान, शैक्षिक प्रबंधन और अन्य विषयों के प्रश्न होंगे।

Hindi News / Ajmer / RPSC: बनना है प्रधानाध्यापक तो 24 से भरें ऑनलाइन फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो