पाइप लाइन में है भर्तियां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य 1 लाख भर्तियों की घोषणा की है। इनमें स्कूल व्याख्याता ग्रेड प्रथम, वरिष्ठ अध्यापक सैकंड ग्रेड, तृतीय श्रेण शिक्षक भर्ती, तकनीकी शिक्षा, कृषि चिकित्सा शिक्षा और अन्य विभागों में 50 से 60 हजार भर्तियां हो सकती हैं। इसके अलावा 30 हजा सफाईकर्मियों की भर्तियां भी होनी हैं।
30 लाख से ज्यादा युवा देंगे परीक्षाएं
आरएएस, कॉलेज शिक्षा, लेखाकार और अन्य भर्तियों में 15 लाख से ज्याद आवेदन की उम्मीद है। इनके अलाव आगामी तीन माह में निकलने वाली भर्तियों में भी 10 से 15 लाख आवेदन मिल सकते हैं। इस साल दिसंबर तक कई परीक्षाओं का आयोजन होगा।
बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, 11 दिन में आया दो महीने का पानी
क्या कहते हैं युवा
चुनावी वर्ष होने से भर्तियां लगातार जारी होंगी, लेकिन समय पर परीक्षा, परिणाम और पदस्थापन जरूरी है। जितनी देरी होगी युवाओं को उतना नुकसान होगा।
भगवान सिंह, अभ्यर्थी
यूं तो भर्तियां हर साल निकलती हैं, पर चुनावी वर्ष से युवाओं को ज्यादा उम्मीदें होती हैं। अभ्यर्थना जारी होना, फॉर्म भरना एक नियमित प्रक्रिया है। युवाओं-अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी हमेशा पूरी रखनी चाहिए। विषयवार वे जितना पढ़ेंगे, प्रेक्टिस करेंगे उतना फायदा होगा। योजनाबद्ध तैयारी, कमियों को चिह्नित कर मेहनत करने और सारगर्भित अध्ययन करें तो सफलता निश्चित मिलती है।
प्रो.अनीता शर्मा, प्रोफेसर एसपीसी- जीसीए