bell-icon-header
अजमेर

Rajasthan Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 90 मिनट में इतने जिलों में बारिश का IMD alert

Rajasthan Rains मौसम विभाग के अनुसार आज टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

अजमेरMay 21, 2024 / 03:55 pm

Rakesh Mishra

IMD rain alert in Rajasthan

Rajasthan Rains: प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरा अलर्ट जारी है। दरअसल विभाग का कहना है कि अगले 90 मिनट के भीतर टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद ही मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 4-5 दिनों से राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में भीषण हीट वेव होगी। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 23 से 25 मई के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 के ऊपर रिकॉर्ड होगा।
वहीं अजमेर की बात करें तो यहां आग बरस रही है। सोमवार को भी सुबह से शाम तक सूरज की तपन रही। लू के थपेड़ों ने जमकर सताया। रात को मौसम बदला। तेज हवा संग धूल उड़ी। बादलों ने कई इलाकों में बौछारों से भिगोया। पुष्कर रोड-बीके कौलनगर इलाके में पेड़ गिर गया। अधिकतम तापमान 43.5 और न्यूनतम 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से गर्मी ने पसीने बहा दिए। सूरज के तेवर तीखे ही नजर आए। दोपहर में आसमान में बादल गरजे। बरसात की संभावना बनी पर बादल मुंह चिढ़ाते रहे। लू के थपेड़ों ने परेशानी और बढ़ा दी। भीषण गर्मी का जनजीवन पर असर पड़ा। बाजारों और सड़कों पर रौनक नजर नहीं आई।

रात को बदला मौसम

रात करीब 9.45 बजे मौसम बदला। तेज हवा संग धूल उड़ी। पुष्कर रोड, रीजनल कॉलेज, फॉयसागर रोड सहित विभिन्न इलाकों में बौछारों ने भिगाया। हालांकि इससे कोई खास राहत नहीं मिली। बीके कौलनगर इलाके में हवा से पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। कई इलाकों में मामूली बूंदाबांदी हुई।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : राजस्थान में मासूम बेटी के साथ ऐसा खौफनाक काम करने जा रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा…

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Rains: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 90 मिनट में इतने जिलों में बारिश का IMD alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.