scriptRajasthan News : महापंचायत में हुआ बड़ा फैसला, धरना शुरू, किसान आज करेंगे अजमेर कूच | Rajasthan News Mahapanchayat Decision Dharna Begins Farmers will March to Ajmer Today | Patrika News
अजमेर

Rajasthan News : महापंचायत में हुआ बड़ा फैसला, धरना शुरू, किसान आज करेंगे अजमेर कूच

Rajasthan News : अजमेर के नसीराबाद में किसान महापंचायत में सर्वसम्मति से शुक्रवार को धरना प्रारंभ किया गया। शनिवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए किसान अजमेर कूच करेंगे। 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचेंगे।

अजमेरDec 07, 2024 / 12:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News Mahapanchayat Decision Dharna Begins Farmers will March to Ajmer Today

अनाज मण्डी में धरना स्थल पर किसान

Rajasthan News : अजमेर के नसीराबाद में को-ऑपरेटिव केंद्र पर शुक्रवार को किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसान पंचायत हुई। इसमें सनोद, तिहारी, झड़वासा, चाट, जसवंतपुरा, भटियाणी, देराठु, लोहरवाड़ा, बूबानिया, बाघसूरी आदि गांवों के किसानों की मौजूदगी में एमएसपी खरीद बंद होने पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से शुक्रवार को धरना प्रारंभ किया गया। शनिवार को अजमेर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए किसान अजमेर कूच करेंगे और 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचेंगे।

3000 रुपए से अधिक का उठाना पड़ रहा घाटा

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज चौधरी ने बताया कि मूंग की खरीद बंद होने से किसानों में रोष व्याप्त है। वर्तमान में बाजार में मूंग का भाव 5500 रुपए क्विंटल तक है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल है। इस प्रकार किसानों को एक क्विंटल पर ही 3000 से अधिक का घाटा उठाना पड़ रहा है। जिन किसानों के मूंग खरीदे गए हैं और केंद्र के वेयरहाउस में जमा नहीं होने के कारण भुगतान भी प्राप्त नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार को खुलेंगे सरकारी स्कूल, जानें वजह

सर्वसम्मति से दी गई जिम्मेदारी

सर्वसम्मति से भंवरलाल भुकर को अध्यक्ष, चतुर्भुज जाट उपाध्यक्ष, जीयाराम जाट कोषाध्यक्ष, भागचंद जाट महामंत्री, करण सिंह जाट मंत्री व कानाराम चौधरी को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan News : महापंचायत में हुआ बड़ा फैसला, धरना शुरू, किसान आज करेंगे अजमेर कूच

ट्रेंडिंग वीडियो