scriptहिंदी दिवस विशेषः राजस्थान के कई संस्थानों में नहीं हैं हिंदी के पर्याप्त शिक्षक, 77 साल में हिंदी भाषा हुई बदहाल | rajasthan news Hindi Diwas Special not enough Hindi teachers in many institutions of Rajasthan ajmer news | Patrika News
अजमेर

हिंदी दिवस विशेषः राजस्थान के कई संस्थानों में नहीं हैं हिंदी के पर्याप्त शिक्षक, 77 साल में हिंदी भाषा हुई बदहाल

Hindi Diwas : आजादी के 77 साल बाद भी हिंदी भाषा (Hindi Language) बदहाली का दंश भुगत रही है।

अजमेरSep 14, 2024 / 04:05 pm

Supriya Rani

Hindi Diwas Special Story : आजादी के 77 साल बाद भी हिंदी भाषा बदहाली का दंश भुगत रही है। राज्य (Rajasthan) के जिला मुख्यालयों के यूजी-पीजी कॉलेजों (UG-PG Colleges) में तो हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षक है, लेकिन उपखंड और कस्बों के कॉलेजों में ऐसा नहीं है। उच्च शिक्षा के अधीन राज्य में 557 सरकारी यूजी-पीजी कॉलेज है। राज्य के संभाग मुख्यालयों के बड़े कॉलेजों में अनिवार्य हिंदी और हिंदी साहित्य के शिक्षक हैं। उपखंड और बड़े कस्बों के सरकारी कॉलेजों के हाल खराब हैं।

उपखंड-ग्रामीण कॉलेजों के हाल

गवर्नमेंट कॉलेज टोडारायसिंह और श्रीगंगानगर के गवर्नमेंट कॉलेज हिंदुलमकोट में कोई शिक्षक नहीं है। अनूपगढ़ के राज. सेठ बिहारी छबड़ा कॉलेज, एसएमसीसी कॉलेज आबूरोड में हिंदी पढ़ाने के लिए एक-एक शिक्षक है। राज्य के 300 से ज्यादा नए और पुराने कॉलेज में हिंदी विभाग में या तो पद रिक्त है अथवा स्थायी-विद्या संबल योजना के तहत किसी तरह कामकाज चलाया जा रहा है।

216 पदों पर होनी है भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक आचार्य भर्ती-2023 में हिंदी के 216 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा हो चुकी है। अब परिणाम के बाद साक्षात्कार कराए जाने हैं।

हिंदी कोर्स में लगातार घट रहे प्रवेश

यूजी-पीजी कॉलेज में संचालित हिंदी कोर्स में दाखिले घट रहे हैं। युवाओं का रुझान हिंदी में एमए करने की तरफ घट रहा है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में 9 साल से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।

इंजीनियरिंग में अंग्रेजी पर जोर

आरटीयू, बीटीयू के अधिकांश कोर्स अंग्रेजी में हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष में कम्यूनिकेशन स्किल के लिए अंग्रेजी पढ़ाई जाती है। कई राज्यों में कोर्स हिंदी में तैयार हुए पर पढ़ने वाले विद्यार्थी 10 प्रतिशत भी नहीं हैं।
संस्कृत और हिंदी विश्व की सबसे समृद्ध भाषा है। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में हिंदी के शिक्षकों की कमी और विद्यार्थियों की घटती रुचि चिंताजनक है। नई भर्तियों के साथ-साथ हिंदी भाषा पाठ्यक्रमों को कौशल और रोजगारोन्मुखी बनाना बहुत जरूरी है। – डॉ. नवलकिशोर भाभड़ा, सेवानिवृत्त कॉलेज शिक्षा आयुक्त

Hindi News / Ajmer / हिंदी दिवस विशेषः राजस्थान के कई संस्थानों में नहीं हैं हिंदी के पर्याप्त शिक्षक, 77 साल में हिंदी भाषा हुई बदहाल

ट्रेंडिंग वीडियो