bell-icon-header
अजमेर

रोडवेज पर भारी निजी बसों की सवारी. .दलालों के कब्जे में रहता है बस स्टॉप. . !

– निजी ऑपरेटर की 35 से अधिक बसें ले जाती हैं सवारियां
जयपुर, जयपुर. . .किशनगढ़ बस जा रही है जल्दी बैठो।. . . केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के ठीक सामने से किशनगढ़ शटल सेवा के समानांतर निजी बसों का जमावड़ा नजर आता है। धड़ल्ले से यहां निजी बसों में सवारियां रोजाना बैठाई जाती हैं। केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के बाहर समानांतर मिनी बस स्टैंड संचालित है

अजमेरSep 02, 2023 / 11:43 pm

Dilip

रोडवेज पर भारी निजी बसों की सवारी. .दलालों के कब्जे में रहता है बस स्टॉप. . !

अजमेर.जयपुर. . जयपुर, जयपुर. . .किशनगढ़ बस जा रही है जल्दी बैठो।. . . केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के ठीक सामने से किशनगढ़ शटल सेवा के समानांतर निजी बसों का जमावड़ा नजर आता है। धड़ल्ले से यहां निजी बसों में सवारियां रोजाना बैठाई जाती हैं। केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के बाहर समानांतर मिनी बस स्टैंड संचालित है। जिसे देखते सब है, रोकता कोई नहीं। रोडवेज को पिछले कई सालों से लाखों रुपए का घाटा हो रहा है, लेकिन नजी बस ऑपरेटरों पर लगाम किसी स्तर पर नहीं लग रही। रोडवेज को बसों के अभाव का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों को सब पता होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती। सवारियां बैठाने के लिए दलाल खुलेआम आवाज लगा कर निजी बसें भरते हैं।
दलालों का डेरा

पत्रिका टीम ने शनिवार को केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के सामने किशनगढ़ रूट के बस स्टॉप पर गतिविधियों को देखा। कुछ दलाल जोर-जोर से किशगढ़-जयपुर के लिए आवाजें लगाकर सवारियां भर रहे थे। इस बीच वह मौके पर ही अवांछित गतिविधियों में भी लिप्त रहे। एक ठेले पर चद्दर डालकर एक-दूसरे को बीयर पिला रहे थे। खाली बोतल भी वहीं फेंक दी। इसके बाद फिर से सवारियों के लिए आवाज लगाने लगे।
किशनगढ़ शटल सेवा का संचालन

रोडवेज बस परिचालक भी किशनगढ़ की सवारियों के लिए इसी स्टॉप पर वाहन लगाते हैं। बसों में सवारियां जाती भी हैं लेकिन रोडवेज की बसों की संख्या कम होने के कारण अधिकांश सवारियां निजी बसों में सफर करती हैं।
दिन में मिलते हैं पांच सौ रुपए

एक दलाल ने बताया कि करीब 40 बसें दिनभर में भरती हैं। इनमें से करीब 20 बसों में जयपुर व किशनगढ़ के लिए सवारियां भरने का काम है। अन्य बसें नागौर, कुचामन व पुष्कर की ओर आरपीएसी या टोडरमल मार्ग से रवाना होती हैं। दलाल को एक बस रवाना करने का 50 रुपए मिलता है। करीब 20 बसों के एक हजार होते हैं। दो दलाल हैं तो प्रत्येक को दिन भर सवारियां भरने के 500 रुपए मिलते हैं।

Hindi News / Ajmer / रोडवेज पर भारी निजी बसों की सवारी. .दलालों के कब्जे में रहता है बस स्टॉप. . !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.