scriptPatrika Exclusive-एक और फरार आरोपी पर इनाम घोषित, तीन की इनामी राशि में बढोतरी | Patrika E Reward announced on one more absconding accused, reward amount increased for three | Patrika News
अजमेर

Patrika Exclusive-एक और फरार आरोपी पर इनाम घोषित, तीन की इनामी राशि में बढोतरी

रूपनगढ़ गोलीकांड : डीआईजी के आदेश पर इनामी राशि में की वृद्धि, पुलिस आज करेंगी वारदात में पहला खुलासा

अजमेरSep 27, 2024 / 02:47 am

manish Singh

एक और फरार आरोपी पर इनाम घोषित, तीन की इनामी राशि में बढोतरी

एक और फरार आरोपी पर इनाम घोषित, तीन की इनामी राशि में बढोतरी

मनीष कुमार सिंह अजमेर. रूपनगढ़ गोलीकांड में जिला पुलिस का ‘बीआरसी’ ग्रुप और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसता जा रहा है। जिला पुलिस ने एक और आरोपी राजवीर पर इनाम घोषित किया है। वहीं पूर्व में घोषित व फरार दो अन्य आरोपियों सहित सहित तीन की इनामी राशि में बढ़ोतरी की है। शुक्रवार को प्रकरण में पुलिस की ओर से खुलासा किया जाने की उम्मीद है। पुलिस अब तक प्रकरण में 15 से ज्यादा लोगों को दबोच चुकी है।
जानकारी अनुसार रूपनगढ़ में किशनगढ़ रोड़ स्थित जैन छात्रावास के सामने जमीन को लेकर दो गुट में हुए संघर्ष के बाद फायरिंग की वारदात में फरार चार इनामी दिनेश चौधरी, हनुमान जाट, पुखराज व नरेश जाट के अलावा पुलिस लगातार बीआरसी ग्रुप पर दबाव बनाए हुए है। जिला पुलिस ने बीआरसी ग्रुप के एक अन्य आरोपी राजवीर पर 25 सितम्बर को 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस उप महानिरीक्षक(अजमेर रेंज) ओमप्रकाश के आदेश पर गुरुवार को प्रकरण में फरार आरोपी राजवीर, पुखराज व नरेश जाट की इनामी राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दी गई।
ये भी पढ़ें…हार्डकोर आरोपियों को जेल में सिमकार्ड मुहैया कराने वाला मुख्य प्रहरी गिरफ्तार

पांचों इनामी अब 50 हजारी

अब तक ग्रुप के 15 से ज्यादा लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। पुलिस उनसे प्रकरण में फरार रहे मुख्य आरोपी दिनेश चौधरी, हनुमान, पुखराज, नरेश जाट व राजवीर के संबंध में पड़ताल में जुटी है। अब पांचों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम है। प्रकरण में अब तक बलवाराम के पुत्र प्रदीप के अलावा शिवराज, पप्पूराम, नन्दा, रमेश समेत अन्य 15 आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है जबकि बलवाराम हाई सिक्योरिटी जेल में है। गौरतलब है कि गोलीकांड के बाद प्रकरण में अजमेर, टोंक व नागौर जिले के चुनिंदा पुलिस अधिकारियों के साथ 12 टीमें कार्रवाई में लगी हुई है।
 ये भी पढ़ें…सेन्ट्रल जेल में मोबाइल इस्तेमाल पर आनन्दपाल का गुर्गा गिरफ्तार

यह है मामला

रूपनगढ़ में 22 सितम्बर को सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में कहासुनी के बाद विवाद होने पर बीआरसी ग्रुप के दिनेश चौधरी व उसके साथियों द्वारा की गई फायरिंग में श्रमिक शकील शेख की मृत्यु हो गई थी जबकि नारायण कुमावत के गोली लगी थी।

इनका कहना है…

प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। कुछ ऐसे अपराधी भी है जो नामजद नहीं किए गए थे लेकिन वारदात में शामिल थे। प्रकरण में एक अन्य पर और इनाम घोषित किया है। उस सहित तीन की इनाम की राशि में बढ़ोतरी की गई है। प्रकरण में जल्द खुलासा किया जाएगा।

ओमप्रकाश, डीआईजी अजमेर रेंज

Hindi News / Ajmer / Patrika Exclusive-एक और फरार आरोपी पर इनाम घोषित, तीन की इनामी राशि में बढोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो