अजमेर

कुछ ट्रेनों के ठहराव समय में आंशिक परिवर्तन

अब दौराई नहीं जाएगी शताब्दी एक्सप्रेस

अजमेरSep 02, 2021 / 12:51 am

baljeet singh

अब दौराई नहीं जाएगी शताब्दी एक्सप्रेस

एक ओर जहां ट्रेनों और यात्रीभार में इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर स्टेशनों पर ठहराव समय में आंशिक परिवर्तन भी हो रहे हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, फतेहपुर, इटावा स्टेशन पर 28 ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर गुहावाटी-जैसलमेर 5 मिनट पहले तथा गोरखपुर-अहमदाबाद ट्रेन भी 5 मिनट पहले रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार यहां जयपुर-प्रयागराज ट्रेन पांच मिनट पहले आएगी और पांच मिनट पहले ही रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार यहां 19 ट्रेनों के समय में 2 से 10 मिनट का परिवर्तन किया गया है। प्रयागराज स्टेशन पर बाड़मेर-हावड़ा-जोधपुर-बीकानेर ट्रेन 10 मिनट पहले आएगी और जाएगी। इसी प्रकार मिर्जापुर स्टेशन पर भी इन टे्रनों के समय में 9 मिनट का आंशिक बदलाव किया है तो, फतेहपुर स्टेशन और ईटावा स्टेशन पर भी इन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इधर, रेलवे ने नई दिल्ली-दौराई शताब्दी ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया है। जिसके तहत अब यह अजमेर-नई दिल्ली के बीच ही संचालित होगी।
बारिश के कारण प्रभावित
इधर रेलवे ने बुधवार को सीकर रेलवे स्टेशन के यार्ड में पानी भरने के कारण दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर स्पेशल ट्रेन को सीकर रेलवे स्टेशन पर आंशिक रद्द कर दिया है। यह ट्रेन नवलगढ़ रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी।

Hindi News / Ajmer / कुछ ट्रेनों के ठहराव समय में आंशिक परिवर्तन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.