bell-icon-header
अजमेर

पुष्कर रेल से मासिक आय पांच हजार से कम. . .खर्चा प्रंदह लाख

नाम मात्र की सवारी करती हैं पुष्कर-अजमेर की रेल यात्रा -रेलवे के लिए घाटे का सौदा है अजमेर-पुष्कर रेल सेवा , सालों के लंबे इंतजार के बाद करीब ग्यारह साल पहले 2012 में शुरू हुई
अजमेर – पुष्कर रेल लाइन रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही। रोजाना सुबह जाकर शाम को अजमेर लौटने वाले शटल के माह में पांच हजार रुपए के टिकट भी नहीं बिकते हैं
 

अजमेरAug 02, 2023 / 11:57 pm

Dilip

पुष्कर रेल से मासिक आय पांच हजार से कम. . .खर्चा प्रंदह लाख

दिलीप शर्मा
अजमेर. सालों के लंबे इंतजार के बाद करीब ग्यारह साल पहले 2012 में शुरू हुई अजमेर – पुष्कर रेल लाइन रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही। रोजाना सुबह जाकर शाम को अजमेर लौटने वाले शटल के माह में पांच हजार रुपए के टिकट भी नहीं बिकते हैं। जबकि दैनिक ट्रिप का खर्चा करीब 50 हजार रुपए बैठता है। मात्र 31 किमी दूरी वाली इस ट्रेन में कई बार तो 50 सवारियां भी नहीं बैठतीं। हालांकि इसका प्रमुख कारण रेलयात्रा में लगने वाला समय तथा अजमेर-पुष्कर के बीच सड़क मार्ग के लोक परिवहन के साधन होना भी है। जबकि उधर पुष्कर रेलवे स्टेशन कभी कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर है जहां से रेल यात्रियों को स्थानीय परिवहन के साधन नहीं मिलते। अजमेर के तत्कालीन सांसद सचिन पायलट व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल सेवा का लोकार्पण किया था।
विशेष मौकों पर ही बढ़ता रेल यात्री भारअलबत्ता पुष्कर में आयोजित होने वाली कथा या पूर्णिमा सहित अन्य स्नान तिथियों के दिन जरूर रेलयात्री भार बढ़ जाता है। पिछले दिनों पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान रेलवे को अच्छा राजस्व मिला था। रेलवे सूत्रों के अनुसार जुलाई माह का आंकड़ा जरूर 80 हजार रुपए के पार हुआ।
प्रति ट्रिप खर्चा 50 हजारउधर अजमेर से पुष्कर व पुन: अजमेर आने में रेल प्रशासन को शटल सेवा पर प्रति ट्रिप 45 से 50 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जिसका मासिक आंकड़ा पंद्रह लाख रुपए बैठता है। इसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, 600 लीटर डीजल, पुष्कर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर, स्टाफ, ट्रेक मेंटीनेंस आदि का व्यय शामिल है।
आंकड़ों में सफर. . .

31 किमी दूरी30 रुपए किराया

70 मिनट यात्रा अवधि09607/ 09608 गाड़ी संख्या

सुबह 9.30 बजे अजमेर से रवानगीसुबह 10.40 बजे पुष्कर

शाम 5.10 बजे पुष्कर से रवानगीशाम 6.20 बजे अजमेर आगमन
——————————————————-

5-7 कोच

500- यात्री क्षमता30 से 50 यात्री सामान्य दिनों में

राजस्व अनुमानित3000 से 5000 रुपए मासिक

————————————————- ————————-

इससे भी यात्रियों का टोटा

-पुष्कर से रेलवे स्टेशन की दूरी करीब दो किमी- लोक परिवहन के साधन नहीं
– सरोवर की संध्या आरती से पहले ही पुष्कर से रवानगी- अजमेर स्टेशन से एक ही फेरा

Hindi News / Ajmer / पुष्कर रेल से मासिक आय पांच हजार से कम. . .खर्चा प्रंदह लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.