READ MORE : पीओके पर बोले दरगाह दीवान, ‘सेना तैयार तो किसका इंतजार…’ पहले हो चुके हादसे 1. माचिस की डिब्बी की तरह गिर गई थी इमारत व्यस्ततम दरगाह बाजार में पिछले दिनों दो बहुमंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी। गनीमत रही कि समय रहते प्रशासन को इसकी जानकारी मिल गई। इससे रास्ता बंद कर लोगों को हटा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
2. होटल में लगी आग दरगाह बाजार में ही पिछले साल एक होटल में आग लग गई। आग से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। जिस होटल में आग लगी थी, उसमें बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे।
इनका कहना है… निगम की ओर से पिछले एक सप्ताह से सर्वे कराया जा रहा है। दरगाह क्षेत्र में जी प्लस टू से ज्यादा निर्माण करने वालों को नोटिस दिए जाएंगे। मांगे गए दस्तावेज जमा नहीं कराने पर निगम उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
– गजेन्द्र रलावता, उपायुक्त, नगर निगम