थानाप्रभारी दिनेश कुमावत को गत 20 नवम्बर को विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि वह सुबह उठी तो घर के बाहर और गली, मोहल्ले में दीवारों पर पर्चियां चिपकी मिली। इन पर उसके और उसकी मां के खिलाफ अभद्र व अश्लील बातें लिखी गई थी। मामले में पुलिस ने पड़ताल करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पीड़ित विवाहिता के पति का नाम सामने आया।
अजमेर पुलिस ने आरोपी को दबोच सख्ती से पड़ताल की तो जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। आवेश में उसने यह कृत्य अंजाम दिया।
लूट की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ निकटवर्ती ग्राम मण्डियानी में गत 2 नवम्बर को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए श्रीनगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी जसवंत सिंह ने बताया की ग्राम मण्डियानी निवासी सत्यनारायण गुर्जर की रिपोर्ट पर दर्ज लूट के मामले में पुलिस ने टीम गठित कर लुटेरों की तलाश शुरू की। इस टीम ने मुख्य रास्तों के सीसीटीवी चेक करने के साथ बीटीएस व सीडीआर विश्लेषण व आसूचना का निरन्तर संकलन किया। जांच पड़ताल व अनुसंधान के बाद ग्राम बंथली थाना दूनी जिला टोंक निवासी शंकर कालबेलिया को डिटेन कर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने वारदात में शामिल होना कबूल किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।