bell-icon-header
अजमेर

एलिवेटेड रोड पर भारी वाहनों ने बढ़ाया हादसों का खतरा

– नियम विरुद्ध आ रही रोडवेज व निजी बसें – रास्ता शॉर्ट होने के कारण अपनाते एलिवेटेड रोड – मेयो लिंक रोड से सीआरपीएफ ब्रिज से आना है जयपुर रोड
अजमेर में बनाई गई एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के सात माह बाद भी इसकी सार्थकता सिद्ध नहीं हो रही। शहरी ट्रेफिक के दबाव को कम करने के उद्देश्य से बनाई गई एलिवेटेड रोड के दोनों छोर पर रोजाना जाम से हाल बेहाल हैं।

अजमेरDec 12, 2023 / 10:22 pm

Dilip

एलिवेटेड रोड पर भारी वाहनों ने बढ़ाया हादसों का खतरा

अजमेर में बनाई गई एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के सात माह बाद भी इसकी सार्थकता सिद्ध नहीं हो रही। शहरी ट्रेफिक के दबाव को कम करने के उद्देश्य से बनाई गई एलिवेटेड रोड के दोनों छोर पर रोजाना जाम से हाल बेहाल हैं। उस पर यहां से नियम विरुद्ध गुजर रहे भारी वाहनों ने दुर्घटना के खतरे को और बढ़ा दिया है। हाल ही में एक लोडिंग टेंपो बस में घुस गया था।यात्री बसों के आवागमन से बढ़ा खतरा
जानकारों के अनुसार एलिवेटेड रोड से रोडवेज बसों सहित भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं है। जोधपुर, आबूरोड, पाली, अहमदाबाद, सिरोही आदि की ओर जाने वाली बसों के चालक शॉर्ट रूट अपनाने के लिए परबतपुरा चौराहा के स्थान पर एलिवेटेड रोड से आते-जाते हैं। ऐसे में यह केसरगंज, मार्टिंडल ब्रिज, अलवर गेट, नगरा, आदर्श नगर, माखुपुरा जैसे घनी आबादी के क्षेत्र से गुजरते हैं। इस दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है।भारी वाहनों का प्रवेश शहरी क्षेत्र में निषेध
यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भारी वाहनों को यथावत पुराने रास्ते से ही शहर में आने- जाने की अनुमति है। यह बात पहले दिन से लागू है लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।रोडवेज प्रशासन का स्पष्ट आदेश नहीं
रोडवेज विभाग के ड्यूटी आफिसर रोमेश यादव का कहना है कि रोडवेज बसों को पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जाने को कह रखा है। लेकिन चालक कई बार एलिवेटेड रोड से बसों को ले आते हैं। स्पष्ट आदेश नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। समय बचाने के लिए चालक शहरी रास्ता अपना लेते हैं। इंधन की बचत भी एक कारण है।

Hindi News / Ajmer / एलिवेटेड रोड पर भारी वाहनों ने बढ़ाया हादसों का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.