bell-icon-header
अजमेर

Heavy Rain Alert: भारी बारिश से अजमेर हुआ पानी-पानी, निचले इलाके बने टापू, देखें VIDEO

Heavy Rain Alert: भारी बारिश के बाद अजमेर शहर के कई इलाके तो टापू बन गए। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

अजमेरAug 25, 2024 / 01:53 pm

Rakesh Mishra

Heavy Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। अजमेर शहर की बात करें तो रविवार को यहां मानसून जमकर मेहरबान हुआ और भारी बरसात हुई। बारिश ने समूचे शहर को जलमग्न कर दिया। जगह-जगह सड़कों-चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों और घरों में पानी घुस गया।

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

अजमेर में कई इलाके तो बरसात और पानी के चलते टापू बन गए। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। सिंचाई विभाग ने करीब 60 मिलीमीटर बरसात दर्ज की। सुबह 4 बजे से घनघोर घटाओं ने बूंदाबादी शुरू कर दी। इसके बाद 5.30 बजे से घटाओं ने ताबड़तोड़ बरसना शुरू कर दिया। एक घंटे तक तूफानी रफ्तार में बरसात हुई। वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, फायसागर और आसपास के इलाकों में पानी का सैलाब उमड़ पड़ा।

यहां हुई अति भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर, वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई। उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और जालोर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश और दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में कहीं कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दौसा में 144 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के रानीवाड़ा जालोर में 66 एमएम रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें

घग्घर नदी के पानी की रफ्तार धीमी, परेशान किसानों ने सिंचाई के लिए निकाली तरकीब, जानें

Hindi News / Ajmer / Heavy Rain Alert: भारी बारिश से अजमेर हुआ पानी-पानी, निचले इलाके बने टापू, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.