अजमेर

दोहरे हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को उम्रकैद

गुलाबबाड़ी में वृद्ध दंपती को लूटकर घर में घुस कर अंजाम दी थी वारदात अजमेर.अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार नागौरी ने मंगलवार को सुनाए फैसले में वृद्ध दंपती की घर में घुसकर लूटपाट व धारदार हथियार से हत्या करने के तीन अभियुक्तों को उम्रकैद व 50-50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। अदालत ने […]

अजमेरDec 10, 2024 / 11:14 pm

Dilip

file photo

गुलाबबाड़ी में वृद्ध दंपती को लूटकर घर में घुस कर अंजाम दी थी वारदात
अजमेर.अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार नागौरी ने मंगलवार को सुनाए फैसले में वृद्ध दंपती की घर में घुसकर लूटपाट व धारदार हथियार से हत्या करने के तीन अभियुक्तों को उम्रकैद व 50-50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। अदालत ने लूटपाट व सबूत मिटाने सहित अन्य धाराओं में आरोपियों को दोषी ठहराया।आरोपियों पर वृद्ध दंपती मदन सिंह (85) व मैना देवी (80) की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने अभियुक्त गुलाब बाड़ी निवासी दीपक कुबाल उर्फ दीपू, दिव्यांश भाटी उर्फ निकी तथा सुमेर सिंह को सजा सुनाई। अभियुक्तों के खिलाफ अलवर गेट थाने में और भी मुकदमे दर्ज हैं।
वृद्ध का गला रेता था, वृद्धा का घोंट दिया. . .

परिवादी ने 29 जून 2021 को माली मोहल्ला गुलाबबाड़ी निवासी दिनेश सिंह चौहान ने अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा बताया था कि माली मोहल्ला निवासी उसके पिता मदन सिंह व माता मैना देवी मकान में किराने की दुकान चलाते थे। 28 जून को रात्रि करीब 8.30 बजे वह माता-पिता को खाना खिलाकर घर चला गया था। सुबह 5.45 बजे चाय-नाश्ता लेकर पहुंचा तो पिता की गला रेतकर व माता के गले को तौलिये से घोंटकर हत्या करना पता चला। अलमारी का सामान बिखरा था। रकम व जेवर गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को मुखबिर द्वारा कुछ युवकों के रेलवे पटरी के सहारे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दीपक कुबाल उर्फ दीपू, दिव्यांश भाटी उर्फ निक्की तथा सुमेर सिंह को धारा 302, 397, 460, 201 भा.द.सं. में गिरफ्तार किया।
24 गवाह व 64 दस्तावेज पेश

अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने 24 गवाह व 64 दस्तावेज पेश किए। मौके से बरामद कटार व रक्त समूह का मिलान आरोपियों के ब्लड ग्रुप से मैच हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर हथियार व लूटे गए जेवर तथा मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। जांच में आरोपियों का दुकान पर बतौर ग्राहक आना भी सामने आया।

Hindi News / Ajmer / दोहरे हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को उम्रकैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.