वायरस का असर नहीं होगा । जिन्हें सर्दी जुखाम की समस्या है वह भी धो लें तो उन्हें भी आराम मिलेगा। जिनके गले में खराश या संक्रमण है वह गुनगुने नमक वाले पानी में थोड़ी हल्दी मिलाकर गरारे करें । दांतों की समस्या में भी इससे लाभ मिलेगा । सरसों के तेल में कोई भी वायरस जिंदा नहीं रह सकता । सरसों के तेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नाक कान में लगाएं ।
गर्म पानी से पीने से भी होता है बचाव
वायरस शुरू के दो-तीन दिन तक गला पकड़ता है ऐसे में गुनगुना पानी, काढ़ा, चाय ,सूप पीते हैं तो कुछ हद तक लाभ मिलता है। गुनगुना पानी पीने से राहत जरूर मिलती है