scriptकेंद्र सरकार का अजमेर को तोहफा, बनेंगे 6 फ्लाईओवर और अंडरपास, 169.04 करोड़ मंजूर | Centre Goverment Gift to Ajmer Six Flyovers and Underpasses to be Built Rs 169.04 crore Approved | Patrika News
अजमेर

केंद्र सरकार का अजमेर को तोहफा, बनेंगे 6 फ्लाईओवर और अंडरपास, 169.04 करोड़ मंजूर

Centre Goverment Gift to Ajmer : केंद्र सरकार ने अजमेर संसदीय क्षेत्र में 169.04 करोड़ रुपए की लागत से छह फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

अजमेरDec 10, 2024 / 06:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Centre Goverment Gift to Ajmer Six Flyovers and Underpasses to be Built Rs 169.04 crore Approved
Centre Goverment Gift to Ajmer : केंद्र सरकार ने अजमेर संसदीय क्षेत्र में 169.04 करोड़ रुपए की लागत से छह फ्लाईओवर और अंडरपास निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों से अजमेर संसदीय क्षेत्र में फ्लाईओवर और अंडरपास परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। इनमें किशनगढ़ (चिड़िया बावड़ी) में 13.24 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास, तबीजी में 20.44 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास, खरवा में 42.04 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर, पिपलाज में 36.58 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर, श्रीनगर में 41.64 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर तथा दिलवाड़ी में 15.09 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी मिली है।

संपर्क में बड़ा सुधार होगा

अजमेर जिले में यह छह फ्लाईओवर,अंडरपास से परिवहन सुविधाओं में बड़ा विस्तार देखने को मिलेगा। मंजूर की गई परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग-448 और राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के तहत फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण को शामिल करती हैं। जिनसे अजमेर और इसके आस-पास के क्षेत्रों के संपर्क में बड़ा सुधार होगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस गांव के दीवाने हुए विदेशी, सीख रहे ऑर्गेनिक खेती के गुर

जनवरी 2025 से शुरू होगा निर्माण कार्य

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य जनवरी 2025 से शुरू होगा और निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा किया जाएगा। (वार्ता)

Hindi News / Ajmer / केंद्र सरकार का अजमेर को तोहफा, बनेंगे 6 फ्लाईओवर और अंडरपास, 169.04 करोड़ मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो