bell-icon-header
अजमेर

बीसलपुर बांध : सवा दो साल की जलापूर्ति के बराबर बह गया पानी

अब भी दो गेटों से हो रही है पानी की निकासी, बरसात का दौर ​थमने से आवक भी हुई धीमी

अजमेरSep 18, 2024 / 02:43 am

dinesh sharma

बीसलपुर बांध के गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी।

अजमेर, जयपुर और टोंक जिले की पेयजल लाइफ लाइन बीसलपुर बांध पूर्ण भराव क्षमता 315. 50 आरएल मीटर पहुंचने के बाद मात्र 12 दिन में 27 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है। इससे इन तीनों जिलों को करीब सवा 2 साल तक जलापूर्ति की जा सकती थी। वहीं बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बरसात का दौर थमने के साथ ही बांध से जुड़ी तीनों प्रमुख नदियों से पानी की आवक भी कमजोर हो गई है।

27 टीएमसी पानी की निकासी

इससे बांध के खोले गए गेटों को काम करके पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध से इस मानसून सत्र में 27 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है । एक टीएमसी पानी पूरे महीने तीनों जिलों की जल सप्लाई के लिए उपयोग में आता है। इस हिसाब से 27 महीने का पानी बांध के गेटों से बह गया। करीब दो साल तीन माह का पानी बनास नदी के जरिए बांध के गेटों से बहा।

सुबह गेट नंबर 8 को बंद किया

बीसलपुर बांध सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार बंसल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से चार गेटों को खोलकर बांध से निकासी की जा रही थी जो मंगलवार को पानी की आवक कमजोर होने से सुबह गेट नंबर 8 को बंद किया गया, वहीं देर शाम गेट नंबर 11 को भी बंद कर दिया गया है। बंसल ने बताया कि मंगलवार सुबह गेट नंबर 9, 10 एवं 11 से 0.50 मीटर खोलकर प्रत्येक गेट से 3005 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।

देर शाम गेट नंबर 11 बंद

देर शाम आवक और कमजोर होने से गेट नंबर 11 को बंद कर दिया। बांध से मंगलवार शाम गेट नंबर 9 एवं 10 को 0.50 मीटर खोलकर 3005 क्यूसेक तथा दोनों गेटों से 6010 क्यूसेक प्रति सैकंड पानी की निकासी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध के गेट 6 सितम्बर को दो गेट खोलकर शुरुआत की गई। इसी दिन यह बढ़कर 4 गेट कर दिए गए तथा दो गेट और खोलकर निकासी की गई।

नहरों से भी पर्याप्त पानी दिया जा सकेगा

पिछले कई दिन से इन गेटों से पानी की लगातार निकासी की गई। पानी की आवक कभी बढ़ाने कभी कमजोर होने पर बढ़ाने घटाने का क्रम भी जारी रहा। वहीं इस बार बीसलपुर बांध लबालब होने के साथ ही अजमेर, जयपुर, टोक जिलों की पेयजल सप्लाई का पूरा पानी मिलेगा, वहीं काश्तकारों को सिंचाई के लिए दोनों नहरों से भी पर्याप्त पानी दिया जा सकेगा।

Hindi News / Ajmer / बीसलपुर बांध : सवा दो साल की जलापूर्ति के बराबर बह गया पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.