scriptBig News : राजस्थान सरकार के कर्मचारी परेशान, नहीं हो रहे हैं डीए एरियर बिल जनरेट, वजह जानने के बाद वित्त विभाग पर भड़के | Big News Rajasthan Government Employees Worried DA Arrears Bills not Generated after knowing reason they got angry Finance Department | Patrika News
अजमेर

Big News : राजस्थान सरकार के कर्मचारी परेशान, नहीं हो रहे हैं डीए एरियर बिल जनरेट, वजह जानने के बाद वित्त विभाग पर भड़के

राजस्थान सरकार के कर्मचारी इन दिनों परेशान हैं। डीए एरियर के बिल पे-मैनेजर एवं आईएफएमएस 3.0 दोनों सिस्टम में से कहीं पर भी जनरेट नहीं हो रहे हैं। कर्मचारी संगठनों ने इसे वित्त विभाग की लापरवाही बताया और कहा-जल्द ही ठीक कराएं।

अजमेरMay 05, 2024 / 04:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Big News Rajasthan Government Employees Worried DA Arrears Bills not Generated after knowing reason they got angry Finance Department

नहीं हो रहा डीए एरियर बिल जनरेट

राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का डीए एरियर सिस्टम अपडेट नहीं होने से कर्मचारियों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। कर्मचारी संगठनों ने वित्त विभाग की लापरवाही बताते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। कर्मचारियों के मुताबिक राज्य कर्मचारियों के अनुसार जनवरी 24 तक का वेतन पे मैनेजर से व फरवरी 24 का वेतन आईएफएमएस 3.0 सॉटवेयर से बनाकर आहरित किया गया है। वित्त विभाग के 14 मार्च के आदेश के अनुसार जनवरी-2024 से डीए में 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत बढ़ा कर वृद्धि की गई है। इस आदेश के अनुसार जनवरी 24 से फरवरी 24 तक का डीए एरियर कार्मिकों के जीपीएफ में जमा करना था। लेकिन अब पे-मैनेजर पर डीए एरियर के बिल नहीं बन रहे एवं आईएफएमएस 3.0 पर डीए एरियर बनाने के लिए टैब उपलब्ध होने के बावजूद उससे भी डीए एरियर के बिल नहीं बन पा रहे हैं। इससे राज्य कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए एरियर जमा नहीं हो पा रहा। जिससे एरियर राशि के ब्याज का प्रति माह नुकसान हो रहा है।

इसलिए बढ़ी परेशानी

डीए एरियर के बिल पे मैनेजर एवं आईएफएमएस 3.0 दोनों सिस्टम में से कहीं पर भी जनरेट नहीं हो रहे हैं। अब उच्च अधिकारियों एवं टेक्निकल टीम शीघ्र सिस्टम को अपडेट कराए जिससे सभी कार्मिकों के डीए एरियर के बिल बना कर अंतर राशि को उनके जीपीएफ या जीपीएफ 2004 खातों में जमा करवाया जाए ताकि उनको ब्याज का नुकसान नहीं हो।

इनका कहना है….

राजस्थान के वित्त विभाग की लापरवाही की वजह से पहली बार इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है। इस बिंदु पर अधिकारियों को तुरंत ध्यान देना चाहिए। जिससे कि समय पर राजस्थान सरकार के सभी कर्मचारियों का डीए आहरित किया जा सके।
बृजेंद्र शर्मा, प्रदेश संयोजक-संघर्ष समिति राजस्थान शिक्षक संघ-लोकतांत्रिक

यह भी पढ़ें –

सीबीएसई के 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट पर नया अपडेट, 6 नम्बर का एक्सेस कोड़ बताएगा फेल हुए या पास

Hindi News/ Ajmer / Big News : राजस्थान सरकार के कर्मचारी परेशान, नहीं हो रहे हैं डीए एरियर बिल जनरेट, वजह जानने के बाद वित्त विभाग पर भड़के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो