दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि अजमेर निवासी दिनेश कुमार ने ये रिपोर्ट दी है। पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी पैराडीजो विवाह स्थल पर थी। वहां पर होटल भी बना हुआ है। विवाह स्थल के साथ ही होटल के कमरे भी बुक थे। इन्हीं कमरों में से एक कमरा दुल्हन का भी था जो ग्राउंड फ्लोर पर ही था। इस कमरे में दुल्हन के उपहार, जेवर और कैश रखा हुआ था। इनमें सोने के कंगन, हार, मांग टीका समेत सोने एवं चांदी के अन्य कई सारे जेवर थे।
जेवर और कैश एक ही बैग में रखे थे जो दुल्हन के कमरे में अलमारी के सेफ में रखा था। यही बैग किसी ने चोरी कर लिया। दुल्हन जब कमरे में गइ तो सेफ खुला मिला। वहां से सब कुछ गायब था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह इसी मैरिज गार्डन से एक और चोरी की वारदात हो चुकी। जिसमें लाखों रुपयों के जेवर और कैश गार्डन से ही चोरी हो गए थे। उसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।