scriptAjmer News: तू जानता नहीं है मुझे… भेज देना तेरे अधिकारियों को, BJP नेता के पुत्र के बिगड़े बोल | Ajmer News: You don't know me... send your officers, BJP leader's son speaks harshly | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: तू जानता नहीं है मुझे… भेज देना तेरे अधिकारियों को, BJP नेता के पुत्र के बिगड़े बोल

भाजपा नेता के पुत्र व होटल व्यवसायी विवेक जैन ने बैरिकेड्स हटाने के लिए कहा तो हैडकांस्टेबल ने वाहन आगे ले जाने से रोक दिया। इससे नाराज जैन ने हैडकांस्टेबल को खरी-खोटी सुना दी। बाद में जैन ने जबरन बैरिकेड खींच दिया।

अजमेरSep 11, 2024 / 05:16 pm

Santosh Trivedi

rajasthan ajmer bjp
अजमेर। हाथीभाटा पावर हाउस के सामने लगाए बेरिकेड्स पर सदर कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल की ओर से रोका जाना भाजपा नेता के पुत्र व होटल व्यवसायी विवेक जैन को नागवार गुजरा। होटल व्यवसायी से कहासुनी के बाद हैडकांस्टेबल ने आलाधिकारियों को सूचित कर दिया। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इधर, पुलिस के आलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने के आरोप में की बीएनएस की धारा 221 में कार्रवाई की है।
मामले के अनुसार मंगलवार शाम भाजपा नेता धर्मेश जैन के पुत्र विवेक जैन जयपुर रोड स्थित अपनी होटल जाने के लिए कार में आगरा गेट से हाथीभाटा पावर हाउस के सामने पहुंचे। पुलिस के साथ में सिविल डिफेन्स की टीम ब्रह्मपुरी डूबत क्षेत्र से लोगों को निकासी का काम कर रहे थे।
सदर कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल हबीब खान जाप्ते के साथ बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही रोके हुए थे। तभी विवेक जैन अपने चालक के साथ पहुंचे। जैन ने बैरिकेड्स हटाने के लिए कहा तो हैडकांस्टेबल ने वाहन आगे ले जाने से रोक दिया। इससे नाराज जैन ने हैडकांस्टेबल को खरी-खोटी सुना दी। बाद में जैन ने जबरन बैरिकेड खींच दिया।

भेज देना तेरे अधिकारियों को

हैडकांस्टेबल हबीब खान से अभद्रता करने पर ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी व यहां मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाने लगे। वायरल वीडियो में विवेक जैन हैडकांस्टेबल हबीब से कहता दिख रहा है कि तू जानता नहीं मैं कौन हूं। मोबाइल फोन पर बनाए जा रहे वीडियो के लिए कहा कि भेज देना भीखाराम काला व अपने एसपी को।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में झमाझम बारिश, 8 बांध हो गए लबालब

इनका कहना है…


ड्यूटी पाइंट पर तैनात हैडकांस्टेबल के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। प्रकरण में कोतवाली थाना पुलिस को बीएनएस की धारा 221 में कार्रवाई के आदेश करने के दिए है।
देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक अजमेर
मेरी होटल में कर्मचारी को करंट लगा था। जल्दबाजी में पहुंचा तो मुझे गाड़ी लेकर जाने से रोक दिया। मेरी तरफ से कोई अभद्रता या अपशब्द नहीं कहे गए।
विवेक जैन, होटल व्यवसायी

Hindi News/ Ajmer / Ajmer News: तू जानता नहीं है मुझे… भेज देना तेरे अधिकारियों को, BJP नेता के पुत्र के बिगड़े बोल

ट्रेंडिंग वीडियो