bell-icon-header
अहमदाबाद

ट्रेन में मिली हीरे की अंगूठी महिला यात्री को सौंपी

आरपीएफ ने लगाया अंगूठी का पता

अहमदाबादJan 15, 2024 / 08:50 pm

Pushpendra Rajput

ट्रेन में मिली हीरे की अंगूठी महिला यात्री को सौंपी

भुज. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)-भुज ने ट्रेन में मिली हीरे की अंगूठी कार्रवाई के बाद उस महिला यात्री को सौंप दी।
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार मुंबई के बोरीवली निवासी सुमती दिवाकर सुवर्णा सोमवार को ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा-भुज एसी एक्सप्रेस के कोच नंबर एच-1 में सफर कर रही थी। भुज स्टेशन पर उतरने के बाद उनको पता चला कि अंगूठी नहीं है। बाद में उन्होंने रेल मदद हेल्पलाइन पर अंगूठी गुम होने की शिकायत की। जानकारी पाते ही भुज थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्रचन्द ने अपने स्टाफ के साथ ट्रेन के कोच नं.एच-1 में बारीकी से तलाशी ली। तलाशी के दौरान इस कोच में सीट नंबर-एक के बीच हीरा जडि़त अंगूठी मिली, जो करीब डेढ़ लाख रुपए की बताई जाती है। बाद में सहायक उप निरीक्षक ने मोबाइल फोन पर महिला से संपर्क किया और उसे भुज स्टेशन पर अंगूठी लेने बुलाया। भुज स्टेशन पर आरपीएफ थाने में कार्रवाई के बाद महिला यात्री को हीराजडित अंगूठी सौंप दी गई। महिला यात्री ने इस कार्रवाई के लिए आरपीएफ स्टाफ की सराहना की और आभार जताया।

Hindi News / Ahmedabad / ट्रेन में मिली हीरे की अंगूठी महिला यात्री को सौंपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.