अहमदाबाद

आरपीएफ के एएसआई की बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

मृतक एएसआई के पुत्र की शिकायत पर एच डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

अहमदाबादJun 27, 2024 / 11:13 pm

nagendra singh rathore

एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त बाइक।

अहमदाबाद शहर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक डंपर चालक ने शहर के गोमतीपुर इलाके में सलाटनगर चार रास्ते पर बुधवार मध्यरात्रि बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) सत्येन्द्र कुमार चौधरी (51) की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में जख्मी एएसआई ने सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एच डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में सत्येन्द्र कुमार चौधरी के पुत्र अभय चौधरी (22) की शिकायत पर डंपर चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 अ, 279, 337, 338 व 427 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 और 184 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से फरार हुए आरोपी डंपर चालक को पकड़ लिया है। उसका नाम सुरेश पटेल है। एफआईआर के तहत मूलरूप से उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में एटीवी फैक्ट्री के पास सेंट पॉल्स आवासीय कोलोनी निवासी सत्येन्द्र चौधरी (51) आरपीएफ में मणिनगर रेलवे स्टेशन पर एएसआई के रूप में कार्यरत थे। वे अहमदाबाद में साणंद विरमगाम रोड पर छारोडी बोल चौकड़ी के पास स्थित एबी फार्म हाऊस में रहते थे।

मध्यरात्रि को एक्सीडेंट

चौधरी बुधवार की मध्यरात्रि को मणिनगर रेलवे स्टेशन से निकलकर उनकी बैरेक की ओर जा रहे थे। इसी समय सलाटनगर चौराहे पर एक डंपर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान गुरुवार तड़के 2.50 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Ahmedabad / आरपीएफ के एएसआई की बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.