bell-icon-header
अहमदाबाद

रेलकर्मी साइकिल से उदयपुर के लिए रवाना

स्वच्छता का संदेश…

अहमदाबादSep 26, 2018 / 10:48 pm

Omprakash Sharma

रेलकर्मी साइकिल से उदयपुर के लिए रवाना

अहमदाबाद. भारत सरकार के स्वच्छता मिशन से प्रेरित हुए कांकरिया मुख्यालय के लोको पायलट – पैसेंजर हितेन्द्र अढीयोल बुधवार को अहमदाबाद से उदयपुर के लिए साइकिल से रवाना हुए हैं। वे गुरुवार को उदयपुर पहुंच जाएंगे। जहां अपने रेल ट्रांसपोर्टेशन की ट्रेनिंग में भाग लेंगे। उदयपुर जाते समय वे स्वच्छता एवं सुरक्षा का संदेश देंगे।
वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉज यूनियन (डब्ल्यू आर ई यू) अमहदाबाद मंडल के प्रचार प्रसार मंत्री संजय सूर्यबली के अनुसार अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से हितेनद्र अढीयोल ने बुधवार को साइकिल यात्रा शुरू की। उनकी रवानगी के मौके पर सीनियर डीएमई पीयू जादव, सीनियर डीएमई ईएनएपएम सुरेन्द्र सिन्हा, डीएमई डेमू शेड, सीडीओ , एडीएमई, एसएम, डब्ल्यू आर ई यू जोनल प्रसिडेंट आर.सी. शर्मा, मंत्री एच.एस. पाल समेत अनेक अग्रणी मौजूद रह। गुरुवार को दोपहर बारह बजे उदयपुर पहुंचने पर मंडल मंत्री अरुण गुप्ता समेत यूनियन के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। गुरुवार को वे उदयपुर में होने वाली ट्रेनिंग में भी भाग लेंगे।
वीएस अस्पताल परिसर में तैयार…
एसवीपीआईएमएसआर में एमआरआई के लिए १३ करोड़
अहमदाबाद. शहर के वीएस अस्पताल परिसर में तैयार हुए सत्रह मंजिला सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर (एसवीपीआईएमएसआर) में आधुनिक मेग्नेटिक रिजोन्स इमेजिंग (एमआरआई) मशीन लाई जाएगी। इसके लिए करीब तेरह करोड़ रुपए का खर्च होगा। गुरुवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में इसको मंजूरी दिया जाना संभव है।
वीएस अस्ताल परिसर में लगभग तैयार हो चुके सत्रह मंजिला एसवीपीआईएमएसआर (अस्पताल) में आधुनिक ३.० टेस्ला नामक एमआरआई मशीन लाई जाएगी। इसका अनुमानित खर्च १२.९७ लाख रुपए बताया जा रहा है। यह राशि मुख्यमंत्री स्वर्णिम योजना के अनुदान से दी जाएगी। महानगरपालिका की गुरुवार को होने वाली स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में एमआरआई को खरीदने के लिए संभवत: मंजूरी दे दी जाएगी। गौरतलब है कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज अस्पताल की १८वीं मंजिल पर हेलिपेड भी बनाया गया है। जिसका उद्देश्य इमरजेंसी में मरीज को एयर एम्बुलेंस से लाया एवं लाया जा सकेगा। आगामी दिनों में इस अस्पताल का प्रधानमंत्री नरन्द्रमोदी उद्घाटन करेंगे।

Hindi News / Ahmedabad / रेलकर्मी साइकिल से उदयपुर के लिए रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.