अहमदाबाद

शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

अहमदाबादMar 23, 2021 / 11:28 pm

Rajesh Bhatnagar

शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

वडोदरा. वडोदरा महानगर पालिका (वीएमसी) की ओर से शहर में न्याय मंदिर के समीप शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी।
शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद भी कार्यक्रम में उमड़े भाजपा नेताओं ने मास्क पहनकर पहुंचने के बावजूद पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में केवल चुनिंदा नेताओं को ही हिस्सा लेना था, इसके बावजूद भाजपा नेता व वीएमसी में नवनिर्वाचित पार्षद भी पहुंच गए और पुष्पांजलि अर्पित की।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर मारपीट, एमएसयू में विद्यार्थी संगठनों के कार्यकर्ताओं को सतर्कता विभाग की टीम ने छुड़ाया

वडोदरा. महाराजा सयाजी यूनिवर्सिटी (एमएसयू) में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) एवं ऑल गुजरात यूनियन ऑफ स्टूडेंट (एजीयूएस) के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई।
सूत्रों के अनुसार शहीद दिवस पर भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए एबीवीपी एवं एजीयूएस की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीदों को पहले पुष्पांजलि अर्पित करने के मुद्दे पर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। हालात बिगडऩे से पहले सतर्कता विभाग की टीम ने कार्यकर्ताओं को छुड़ाया। सूचना मिलने पर सयाजीगंज थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया।
शहीद वन परियोजना का कार्य पुन: शुरू करने की मांग

वडोदरा. शहर के प्रवेश द्वार समा क्षेत्र में वडोदरा महानगर पालिका (वीएमसी) की ओर से शहीद वन परियोजना का कार्य पुन: शुरू करने की मांग वार्ड 2 के कांग्रेस नेताओं ने की है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वर्ष 2017 में 14 अगस्त को समा क्षेत्र में रिमोट कंट्रोल से सबसे ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया था, वह ध्वज दो वर्ष में ही फटने के कारण स्थायी तौर पर उतार लिया गया। इस स्थान पर विश्व के सभी देशों के राष्ट्रध्वज फहराने और देश के शहीदों के नाम पर पौधे रोपकर शहीद वन बनाने की परियोजना तैयार की गई थी।
वार्ड 2 के कांग्रेस नेता एल्विन थॉमस, पारस प्रजापति, मनसुख सवाणी, मनसुख भगत आदि ने आरोप लगाया कि गरीबों के झोंपड़े तोडक़र वीएमसी की ओर से सबसे ऊंचा ध्वज फहराया गया और शहीद वन के नाम पर लाखों रुपए किए गए। शहीद दिवस पर उन्होंने समा क्षेत्र में पोस्टरों के साथ प्रदर्शनकर इस स्थान पर स्थायी तौर पर राष्ट्रध्वज फहराने और शहीद वन परियोजना का कार्य पुन: शुरू करने की मांग की।

Hindi News / Ahmedabad / शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.