scriptजम्मू-कश्मीर में फिर धारा 370 लाना चाहते हैं नकारात्मकता से भरे लोग: मोदी | Patrika News
अहमदाबाद

जम्मू-कश्मीर में फिर धारा 370 लाना चाहते हैं नकारात्मकता से भरे लोग: मोदी

तीसरी पारी के शुरूआती 100 दिन का मोदी ने दिया हिसाब, 8 हजार करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, विपक्ष पर साधा निशाना।

अहमदाबादSep 16, 2024 / 10:26 pm

nagendra singh rathore

Modi at GMDC
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहर के जीएमडीसी मैदान पर आयोजित जनसभा के दौरान शहर व देश के लोगों को 8 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। सोमवार दोपहर बाद दिन के तीसरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कहा कि एक ओर पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर नकारात्मकता से भरे लोग उल्टा काम कर रहे हैं। देश की एकता पर प्रहार कर रहे हैं। सत्ता के भूखे, लालची लोग भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं। जम्मू एवं कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से लाने की बात कहते हैं। दो संविधान-दो विधान फिर लाना चाहते हैं। ये गुजरात को भी निशाने पर ले रहे हैं। विकसित भारत की राह पर चल रहा देश ऐसी ताकतों से भी निपटेगा। प्रधानमंत्री ने जनसभा के दौरान तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरूआती 100 दिनों के कार्यों का हिसाब भी दिया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने देशवासियों को गारंटी दी जिसमें कहा था कि वे शुरूआती 100 दिन का एजेंडा तैयार कर रहे हैं। इसमें अभूतपूर्व फैसले लिए जाएंगे। इस एजेंडे को पूरा करने के लिए उन्होंने न दिन देखा, न रात देखी। देश से लेकर विदेश तक में जो करना था वह प्रयास किए। 100 दिनों में उनका खूब मजाक उड़ाया गया, माखौल बनाया गया। लोग हैरान थे कि मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इन सब अपमानों, मजाकों को दरकिनार कर 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने में जुटे थे। इस दौरान 15 लाख करोड़ की योजना पर काम शुरू हुआ है। 3 करोड़ नए घर बनाने पर तेजी से काम हो रहा है। यहां 55 हजार लोगों को आवास दिए गए हैं।

ये गिनाए काम:

-70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को पांच लाख तक के मुफ्त उपचार की गारंटी भी पूरी कर दी है

-100 दिन में युवकों को नौकरी, रोजगार, स्वरोजगार व कौशल विकास के लिए दो लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज घोषित, इससे चार करोड़ युवाओं को लाभ होगा, पहली नौकरी की पहली सेलरी सरकार देगी
-मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया- 11 लाख नई लखपति दीदी बनीं

-तिलहन के किसानों को लाभान्वित करने तेल आयात पर शुल्क बढ़ाया, बासमती चावल- प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाई-100 दिनों में रेल, रोड, पोर्ट, एयरपोर्ट, मेट्रो से जुड़ी दर्जनों योजनाओं को स्वीकृति दी
-अहमदाबाद से गांधीनगर -गिफ्ट सिटी तक मेट्रो का विस्तार हुआ, इसके साथ कई शहरों में मेट्रो को विस्तार दिया-15 दिन में 15 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुईं, अभी देश में 125 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रहीं
-अहमदाबाद-भुज के बीच नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) की शुरुआत

Hindi News/ Ahmedabad / जम्मू-कश्मीर में फिर धारा 370 लाना चाहते हैं नकारात्मकता से भरे लोग: मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो