-धंधा करने को लिया सोना नहीं लौटाने का आरोप
अहमदाबाद. सोने के आभूषण बनाने वाली कारीगर को उसी के ममेरे भाई ने १३.२० लाख रुपए की चपत लगाई होने का मामला कालूपुर थाने में दर्ज हुआ है।
खाडिया निवासी केतन सोनी ने मणिनगर निवासी जयेश राजपुरा के विरुद्ध ठगी एवं विश्वासघात का मामला कालूपुर थाने में दर्ज कराया है। उसमें आरोप लगाया है कि जयेश रतनपोल में दुकान रखकर सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम करता है।
केतन उसके यहां आभूषण बनाने जाता था। बीते वर्ष जयेश ने केतन से कहा कि उसे धंधे के लिए 440 ग्राम सोने की जरूरत है। वो यदि कहीं से उधार दिलवा दे तो वह एक महीने में ही उसे लौटा देगा। जयेश केतन का ममेरा भाई है, जिससेउस पर विश्वास करके केतन का कहना है कि उसने अपने घर के आभूषणों को गलाकर 440 ग्राम होना जयेश को दिया। जयेश ने सौ रुपए के स्टेंप पेपर पर करार करके एक महीने में सोना लौटाने की बात कही। लेकिन अगस्त २०१८ में सोना लेने के बावजूद भी अभी तक भी सोना नहीं लौटाकर जयेश ने उसके साथ विश्वासघात एवं ठगी की है।