जीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि गिफ्ट सिटी में तेजी से फायनेंस, इंश्योरेंस क्षेत्र की इंटरनेशनल कंपनियां आ रही हैं। इन्हें प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत है। इस अवसर को देखते हुए जीटीयू ने अपने ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (जीएसएमएस) में जून 2025-26 से एमबीए इन फिनटेक शुरू करने की तैयारी की है। इसकी मंजूरी भी एआईसीटीई से मांगी है। इसमें 60 सीटें होंगी। यह फायनेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशेष कोर्स होगा, जो गिफ्ट सिटी की इंटरनेशनल कंपनियों की जरूरत को देखते हुए डिजाइन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जीटीयू में अभी संबंध 40-45 एमबीए कॉलेजों में एमबीए कोर्स चलाए जाते हैं। विवि के जीएसएमएस में भी एमबीए कोर्स और एमबीए इन इनोवेशन, एंटरप्रिन्योरशिप व वेंचर डेवपलमेंट कोर्स चल रहा है। एमबीए इन फिनटेक का यह विशेष कोर्स पहली बार शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गिफ्ट सिटी की अन्य कंपनियों की जरूरतों को देखते हुए बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीटेक छात्रों के लिए कई सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इन्हें भी इन कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी मदद से डिजाइन किया जा रहा है।