अहमदाबाद

क्रिकेटर अजय जाडेजा के पिता का निधन

 जामनगर के पूर्व राजवी व
महान क्रिकेटर रणजीत सिंह व दलीपसिंह के वंशज तथा पूर्व क्रिकेटर अजय जाडेजा

अहमदाबादMar 14, 2015 / 11:06 pm

शंकर शर्मा

जामनगर। जामनगर के पूर्व राजवी व महान क्रिकेटर रणजीत सिंह व दलीपसिंह के वंशज तथा पूर्व क्रिकेटर अजय जाडेजा के पिता दौलतसिंह जाडेजा का शनिवार को निधन हो गया। जामनगर से तीन बार सांसद रह चुके 80 वर्षीय जाडेजा किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें दो दिन पहले ही यहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Hindi News / Ahmedabad / क्रिकेटर अजय जाडेजा के पिता का निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.