जामनगर। जामनगर के पूर्व राजवी व महान क्रिकेटर रणजीत सिंह व दलीपसिंह के वंशज तथा पूर्व क्रिकेटर अजय जाडेजा के पिता दौलतसिंह जाडेजा का शनिवार को निधन हो गया। जामनगर से तीन बार सांसद रह चुके 80 वर्षीय जाडेजा किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें दो दिन पहले ही यहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।