bell-icon-header
अहमदाबाद

Ahmedabad: गुजरात में 125 तहसीलों में बारिश, सागबारा में चार इंच

गुजरात में मानसून विदाई के समय में शुक्रवार को भी 125 तहसीलों में बारिश हुई। नर्मदा जिले की सागबारा तहसील में शाम चार बजे तक सबसे अधिक चार इंच के करीब पानी गिरा। सुरेंद्रनगर की चूड़ा तहसील में ढाई इंच, बनासकांठा की दांता, सूरत जिले की उमरपाड़ा, खेड़ा व नडियाद तहसील में दो-दो इंच से अधिक बारिश हुई।

अहमदाबादSep 27, 2024 / 10:58 pm

Omprakash Sharma

Rain in junagadh

गुजरात में मानसून विदाई के समय में शुक्रवार को भी 125 तहसीलों में बारिश हुई। नर्मदा जिले की सागबारा तहसील में शाम चार बजे तक सबसे अधिक चार इंच के करीब पानी गिरा। सुरेंद्रनगर की चूड़ा तहसील में ढाई इंच, बनासकांठा की दांता, सूरत जिले की उमरपाड़ा, खेड़ा व नडियाद तहसील में दो-दो इंच से अधिक बारिश हुई।राज्य की 21 तहसीलों में एक इंच से अधिक बारिश हुई। इनमें वलसाड़ जिले की पारडी, वलसाड, अहमदाबाद जिले की दसक्रोई, राजकोट की धोराजी, जसदण, गोंडल, जेतपुर, जूनागढ़ जिले की माणावदर, जूनागढ़ शहर, भेसाण, खेड़ा जिले की मेहमदाबाद, मातर, सुरेंद्रनगर जिले की वढवाण,सायला, लीमडी, बोटाद जिले की राणपुर, अमरेली की बाबरा व कुंकवाव वाडिय़ा, तापी जिले की उच्छल तथा सोनगढ़ तहसील शामिल हैं। अन्य तहसीलों में एक इंच से कम बारिश हुई।

बारिश संबंधी हादसों में तीन लोगों की मौत

राज्य में शुक्रवार सुबह पूरे हुए 24 घंटे में बारिश संंबंधी हादसों में तीन और लोगों की मौत होने की खबर है। पंचमहाल जिले की शहेरा तहसील के साजीवावा गांव में भारी बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वडोदरा जिले की पादरा तहसील के लतीपुरा रोड पर बारिश के बीच बिजली का खंभा गिर गया। उस दौरान वंहा मौजूद एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि सूरत की अडाजण तहसील में पाल गांव में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

जामनगर जिले में पांच नदी उफान पर

बारिश के कारण प्रदेश की विविध नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। जामनगर जिले की पांच नदी उफान पर हैं। इनमें उंड-1, उंड-2, फूलजर, उमियासागर तथा आजी-4 नदी शामिल हैं।

चार वर्ष में सर्वाधिक बारिश

गुजरात में चार वर्षों में इस मौसम में शुक्रवार सुबह छह बजे तक सबसे अधिक 131.07 फीसदी बारिश हो चुकी है। इससे पहले वर्ष 2021 में 98.48 फीसदी, वर्ष 2022 में 122.09 फीसदी, वर्ष 2023 में 108.16 फीसदी बारिश हुई थी।कच्छ रीजन में सबसे अधिक, उत्तर गुजरात में सबसे कमप्रदेश में रीजन के आधार पर देखा जाए तो कच्छ रीजन में अब तक 183.32 फीसदी बारिश हो चुकी है। जबकि सबसे कम उत्तर गुजरात में 110.19 फीसदी हुई है। सौराष्ट्र रीजन में 137.03 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 136.25 तथा पूर्व मध्य रीजन में 127.56 फीसदी बारिश हो चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: गुजरात में 125 तहसीलों में बारिश, सागबारा में चार इंच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.