आगरा

पति के पैर में लपेटा बिजली का तार और लगा दिया करंट, दो दिन तक शव के साथ सोई पत्नी

UP Crime: यूपी की ताजनगरी आगरा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति के पैर में बिजली का तार लपेटकर करंट दौड़ा दिया। पति की मौत के बाद शव रखकर दो दिन तक घर में ही बंद रही।

आगराDec 18, 2023 / 03:55 pm

Vishnu Bajpai

Murder in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर थानाक्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति के पैर में बिजली का तार लपेटकर करंट दौड़ा दिया। करंट लगने से पति की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वहीं खड़ी पत्नी यह सब देखती रही। इतना ही नहीं, पति की मौत हो जाने के बाद पत्नी ने दो दिन तक घर में शव को बंद रखा। उसके साथ रात में सोती रही। इस दौरान भयंकर दुर्गंध आने के बाद वह थाने पहुंची। जहां उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। पत्नी की बातें सुनकर पुलिस अफसर दंग रह गए।
आगरा के सदर क्षेत्र के नगला काछियान में नीरज अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। वह आगरा कैंट स्टेशन पर वेंडर का काम करता था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीने का आदी था। वह अपनी पत्नी को रोज परेशान करता था। इससे परेशान होकर दो दिन पहले उसने पति के पैर में बिजली के तार बांध दिए और करंट लगा दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
husband_murdered_in_agra1.jpg
पत्नी ने शव को घर में छिपा दिया। इसके बाद दो दिन तक वो घर में रही। सोमवार सुबह शव से दुर्गंध आने लगी। पत्नी ने कमरे का ताला लगाया और चाबी लेकर थाने पहुंच गई। बताया कि उसने पुलिस को बताया कि पति की हत्या कर दी है। शव घर में बंद है। पुलिस महिला के घर पहुंची। ताला खोला तो अंदर नीरज का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Hindi News / Agra / पति के पैर में लपेटा बिजली का तार और लगा दिया करंट, दो दिन तक शव के साथ सोई पत्नी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.