scriptसीएम सामूहिक विवाह में पति-पत्नी का छुपा हुआ राज बेनकाब! जानें फिर क्या हुआ | Patrika News
आगरा

सीएम सामूहिक विवाह में पति-पत्नी का छुपा हुआ राज बेनकाब! जानें फिर क्या हुआ

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: यूपी के आगरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान एक शादीशुदा जोड़ा पकड़ा गया। महिला के पैरों में बिछुआ पाया गया, जिससे खुलासा हुआ कि दंपति पहले से शादीशुदा थे।

आगराDec 13, 2024 / 08:47 am

Aman Pandey

mukhyamantri samuhik vivah yojana
आगरा के पिनाहट में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। नगर पंचायत और विकासखंड कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एक शादीशुदा जोड़ा पकड़ा गया। पंजीकरण के आधार पर समारोह में पहुंची महिला को ब्लॉक के कर्मचारियों ने बिछिया पहने हुए देखा। इसके बाद पूरे मामले की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि दंपति पहले से ही शादीशुदा है। दंपति से दिया जाने वाला पूरा सामान वापस ले लिया गया। हालांकि, बिना किसी कार्रवाई के दंपति को छोड़ दिया गया।

24 जोड़े पिनाहट से थे

पिनाहट के कैलाश चुरारिया गार्डन में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 13 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन विकासखंड कार्यालय पिनाहट से और 11 जोड़ों के नगर पंचायत कार्यालय पिनाहट से हुए थे। सभी जोड़ों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया गया और मंडप में बिठाया गया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

समारोह के दौरान अधिकारियों ने सभी जोड़ों के मोजे उतरवाने को कहा, लेकिन एक युवती, रीना ने मोजे उतारने से इनकार कर दिया। इसके बाद ब्लॉक कर्मचारियों ने कड़ी पूछताछ की और मोजे उतारे तो महिला के पैरों में बिछुआ दबा हुआ था। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने दंपति से सभी सामग्री वापस ले ली और उन्हें बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौटा दिया।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! बिजली बकाया भुगतान पर मिलेगी सरचार्ज में 100 फीसदी छूट

एक साल से शादीशुदा है जोड़ा

पिनाहट ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरनोटा के ग्राम सड़क का पुरा निवासी 22 वर्षीय रीना एक साल से शादीशुदा हैं। दोनों पति-पत्नी हैं। सामूहिक विवाह समारोह में उनका रजिस्ट्रेशन होने से एक अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हो गई।

Hindi News / Agra / सीएम सामूहिक विवाह में पति-पत्नी का छुपा हुआ राज बेनकाब! जानें फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो