scriptहाथरस पुलिस कांड में दरोगा को जेल, इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी में खेल! कोर्ट जाएगी आगरा पुलिस | Sub-inspector sent to jail in Hathras police case, game played in inspector arrest Agra police will go to court | Patrika News
आगरा

हाथरस पुलिस कांड में दरोगा को जेल, इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी में खेल! कोर्ट जाएगी आगरा पुलिस

हाथरस पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले सगे भाइयों के मामले में फरार इंस्पेक्टर को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकी है। इससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस दबिश के नाम पर दिखावा कर रही है।

आगराJun 29, 2024 / 08:56 pm

Prateek Pandey

Agra News

Agra News

यूपी की ताजनगरी आगरा में हाथरस पुलिस के उत्पीड़न से परेशान दो सगे भाइयों ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले का सीएम योगी के संज्ञान लेते ही पुलिस ने आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया। जबकि इंस्पेक्टर अभी भी फरार है।
अब आगरा पुलिस ने नया बयान जारी किया है। दूसरी ओर मृतकों के परिजनों का कहना है ‌कि हाथरस पुलिस इंस्पेक्टर को बचाना चाहती है। अधिकारियों ने सादाबाद पहुंची बरहन थाने की पुलिस को दारोगा हरिओम अग्निहोत्री को सौंप दिया। मुकदमे में नामजद दूसरे आरोपित सादाबाद थाने के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को नहीं सौंपा।
यह भी पढ़ें

आगरा में दो किसान भाइयों की आत्महत्या का सीएम ने लिया संज्ञान, इंस्पेक्टर पर मुकदमा, दरोगा गिरफ्तार

दरअसल, आगरा के रुपधनु गांव के संजय सिंह ने 22 जून को हाथरस पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। संजय की आत्महत्या के बाद मामले को दबाने के लिए हाथरस पुलिस द्वारा उनके भाई होमगार्ड प्रमोद सिंह पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्हें बयान दर्ज कराने के नाम पर निरंतर फोन करके बुलाया जा रहा था। हाथरस पुलिस के उत्पीड़न से प्रमोद सिंह ने 24 जून को गांव के बाहर पेड़ पर फंदा बना लटककर अपनी जान दे दी। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद आरोपित दारोगा हरिओम अग्निहोत्री को मंगलवार रात गिरफ्तार किया ने गंग तर गया था। संजय सिंह और होमगार्ड प्रमोद सिंह के स्वजन का आरोप है।

मामला ठंडा करने के लिए मध्यस्थ किए सक्रिय

सूत्रों के अनुसार सगे भाइयों की आत्महत्या के मुकदमें में नामजद इंस्पेक्टर सादाबाद मुकेश कुमार के मामले में कुछ मध्यस्थ भी सक्रिय हो गए हैं। वह मामले को ठंडा करने का प्रयास कर रहे हैं। स्वजन से बातचीत के लिए मध्यस्थ को तलाश रहे है, ताकि उनके आक्रोश को शांत कर विरोध के स्वर को कम किया जा सके।

गैर जमानती वारंट जारी कराने का प्रयास

डीसीपी पश्चिमी जॉन सोनम कुमार ने बताया कि हाथरस के आरोपित इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई है। इसके साथ ही आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी कराने को प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

आज आगरा के रुपधनू में पीड़ितों से मिलेंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय रुपधनू प्रकरण में पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने शनिवार को आगरा आ रहे हैं। वे पुलिस से भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में तीन सांसद, उप्र विधान मंडल दल नेता सहित कई अन्य पदाधिकारी होंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि पुलिस उत्पीड़न का शिकार दो भाइयों की जीवन लीला प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था के कारण समाप्त हो गई है।
यह भी पढ़ें

प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोर्ट जाएंगे आशुतोष पांडेय, पत्र लिखकर दिया एक महीने का समय

दोपहर बाद प्रतिनिधिमंडल रुपधनू पहुंचेगा। पीड़ित स्वजन से मिले विधायक क्षेत्रीय विधायक डा. धर्मपाल सिंह शुक्रवार को रुपधनू पहुंचकर पीड़ित के स्वजन से मिले। उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया। स्वजन ने पेयजल की समस्या रखी। बताया 100 मीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। विधायक ने घर के पास सबमर्सिबल लगवाने का आश्वासन दिया। बताया कि एक-दो दिन में काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

भारी भीड़ के सामने पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी से मांगी माफी, प्रेमानंद महाराज ने जताई थी आपत्ति

कांग्रेस दारोगा पर हत्या का मुकदमा चलाने व 50-50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय, उप्र कांग्रेस विधान मंडल दल नेता आराधना मिश्रा, तीन सांसद इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पुनिया एवं विधायक वीरेंद्र चौधरी आ रहे रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष राज कुमार रावत, महासचिव अनिल यादव, मुकेश धनगर, सचिव अखिलेश शर्मा भी साथ रहेंगे।

Hindi News/ Agra / हाथरस पुलिस कांड में दरोगा को जेल, इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी में खेल! कोर्ट जाएगी आगरा पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो