scriptगतिमान एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, तीन घंटे यातायात ठप  | new delhi-agra route stop due to gatiman accident | Patrika News
आगरा

गतिमान एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, तीन घंटे यातायात ठप 

गतिमान एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से नई दिल्ली- आगरा रुट पर ट्रेनों का
आवागमन तीन घंटे ठप रहा ।

आगराMar 22, 2016 / 06:22 pm

Sudhanshu Trivedi

gatiman express

gatiman express

आगरा. देश के सबसे पहले सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस के मंगलवार को ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से नई दिल्ली- आगरा रुट पर ट्रेनों का आवागमन तीन घंटे ठप रहा ।
गतिमान एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के लिए जा रही थी तो रास्ते में बाद और मथुरा जंक्शन के बीच सुबह 11:30 बजे ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) पेंटो टूट गया । इसके कारण डाउन लाइन पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया । जो ट्रेनें जहां पर थीं उसे वहीं पर रोक दिया गया । काफी मशक्कत के बाद डीजल इंजन की मदद से गतिमान एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन ले जाया गया, जिसके बाद उसे वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया । इस प्रकार करीब 2:40 बजे ट्रेनों का आवागमन सुचारु हो सका ।

कौन-कौन ट्रेनें हुई लेट


रेलवे आगरा डिविजन की जनसंपर्क अधिकारी भूपिन्दर ढिल्लन ने बताया कि गतिममान एक्सप्रेस हादसा के कारण लंबी दूरी की पांच ट्रेनें प्रभावित हुईं । गाड़ी संख्या 18477 उत्कल एक्सप्रेस 2.55 घंटे फरह स्टेशन, ट्रेन नंबर 12617 मंगला एक्सप्रेस 2.50 घंटे कीथम स्टेशन तथा ट्रेन नंबर 12625 केरला एक्सप्रेस 2.55 घंटे रुनकता स्टेशन पर खड़ी रही । इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12403 इलाहाबाद- मथुरा एक्सप्रेस 2.35 घंटे तक आगरा कैंट स्टेशन एवं ट्रेन नंबर 12647 कांगो एक्सप्रेस 2.30 घंटे भांडई स्टेशन पर खड़ी रही । ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।

Hindi News / Agra / गतिमान एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, तीन घंटे यातायात ठप 

ट्रेंडिंग वीडियो