bell-icon-header
आगरा

फिल्म लापता लेडीज में आगरा के स्पर्श बने थे दूल्हा, ऑस्कर की घोषणा के बाद बोले-मेहनत पर पूरा भरोसा

Laapataa ladies at Oscars: लापता लेडीज का चयन ऑस्कर 2025 में होने पर फिल्म में दूल्हे का किरदार निभा रहे स्पर्श ने खुशी जाहिर की है। आइए जानते हैं कि स्पर्श ने डांसर से अभिनेता बनने तक का सफर कैसे तय किया। 

आगराSep 25, 2024 / 12:57 pm

Sanjana Singh

Laapataa Ladies

Laapataa ladies at Oscars: डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ मार्च 2024 में थिएटर में रिलीज हुई और सितंबर 2024 में ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट की गई है। यह फिल्म ऑस्कर की विदेशी फिल्म कैटेगरी में चुनी गई है। इस पर लापता लेडिज मूवी में दूल्हे दीपक का किरदार निभाने वाले एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म में किए गए अपनी मेहनत पर भरोसा था, लेकिन अभी और संघर्ष जारी है। आपको बता दें कि स्पर्श यूपी के आगरा के रहने वाले हैं।
एक हिन्दी अखबार से बातचीत में अभिनेता ने बताया कि जैसे ही उन्हें लापता लेडीज के ऑस्कर में नॉमिनेट होने की सूचना मिली। उन्होंने सबसे पहले अपनी मां रागिनी को यह बात बताई। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म में उन्होंने बहुत मेहनत की है। उनका किरदार फिल्म में दूल्हे दीपक का है, जो शादी करने के बाद ट्रेन से गांव लौटता है। दुल्हन के साथ जब वह अपने गांव पहुंचता है और घूंघट उठाता है तो पता चलता है कि सामने खड़ी दुल्हन किसी और की दुल्हन है। इसके बाद वह अपनी दुल्हन को ढूंढने में लग जाता है। 

सात साल से मायानगरी में संघर्ष जारी’

स्पर्श श्रीवास्तव ने आगे बताया कि फिल्म के निर्माता आमिर खान और निर्देशक किरण राव के साथ ही मशहूर कलाकार रवि किशन ने बेहतर अदाकारी के लिए उनका उत्साह बढ़ाया है। असल में पूरा श्रेय सात सात से मायानगरी में किए गए संघर्ष को जाता है। साल 2020 में फिल्म ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ ने मेरे दिन बदल दिए। 
यह भी पढ़ें

‘Laapataa Ladies’ की ऑस्कर में एंट्री पर Aamir Khan खुश, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को कहा- थैंक्यू

डांसर बनने का था सपना

यूपी के आगरा से सटे राजस्थान की सीमा में बसे कस्बे राजाखेड़ा में स्पर्श श्रीवास्तव का जन्म 1999 में हुआ था और यही इनका पैतृक निवास है। उन्होंने दसवीं तक की शिक्षा मिलिट्री स्कूल में पाई थी, जबकि 11-12वीं आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। स्पर्श बचपन से ही एक डांसर बनना चाहते थे और यहीं से उन्होंने अपना करियर शुरू किया। किस्मत बाद में ऐसी पलटी कि उन्हें वेब सीरीज और फिल्मों में अच्छे काम की वजह से पहचान मिलने लगी, जिसके बाद उन्होंने अपना रुख इधर ही कर लिया। 

‘बालिका वधू’ शो में भी काम कर चुके हैं स्पर्श

लापता लेडीज में काम करने वाले स्पर्श श्रीवास्तव को ‘बालिका वधू’ शो में भी देखा गया था, जिसमें उन्होंने ‘कुंदन’ की भूमिका निभाई थी। उन्होंने ‘फियर फाइल्स’ और ‘महाराजा रणजीत सिंह’ जैसे शो में भी काम किया है। साल 2020 ने उन्हें ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ के लिए चुना गया था, उन्होंने सनी का रोल किया था। 

Hindi News / Agra / फिल्म लापता लेडीज में आगरा के स्पर्श बने थे दूल्हा, ऑस्कर की घोषणा के बाद बोले-मेहनत पर पूरा भरोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.