scriptविधायक बाबूलाल के लिए रालोद के दरवाजे बंद, आगरा में जयंत चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट | Jayant Chaudhary public meeting Agra BJP MLA Chaudhary Babulal Rajkumar Chahar in Lok Sabha Elections 2024 Updates | Patrika News
आगरा

विधायक बाबूलाल के लिए रालोद के दरवाजे बंद, आगरा में जयंत चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

Lok Sabha Elections 2024ः राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने चाहरवाटी में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के बगावती विधायक चौधरी बाबूलाल पर जमकर शब्दबाण चलाए।

आगराMay 05, 2024 / 03:28 pm

Vishnu Bajpai

Jayant Chaudhary public meeting Agra BJP MLA Chaudhary Babulal Rajkumar Chahar in Lok Sabha Elections 2024 Updates
Jayant Chaudhary in Agra: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को चाहरवाटी से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया। चौधरी चरण सिंह का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूती के लिए राजकुमार चाहर की जीत को जरूरी बताया। भाजपा विधायक बाबूलाल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें रालोद ने ही आगे बढ़ाया और अब उनके लिए रालोद के दरवाजे बंद हो चुके हैं।
जैंगारा के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में जयंत चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का विशेष लगाव रहा है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा “मैंने कभी संस्कारों से समझौता नहीं किया। चौधरी चरण सिंह से प्रेरणा लेकर राजनीति शुरू की। चौधरी अजीत सिंह का सानिध्य पाकर आगे बढ़ा। इसके बाद भाजपा से सांसद बना तो दिल्ली जाकर चौधरी अजीत सिंह को धन्यवाद देने पहुंचा था। उन्होंने भावुक होकर मुझे गले लगा लिया।”
यह भी पढ़ेंः पिता के लिए दांव पर लगी बेटे की प्रतिष्ठा, लोकसभा चुनाव में तीन मंत्रियों को ‘साख’ बचाने की चुनौती

राजकुमार चाहर ने कहाकि उन्होंने कभी भी जनता के हितों के खिलाफ कार्य नहीं किया। जिस दल में रहा, पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया। अब हमें राष्ट्रीय लोकदल का साथ मिल चुका है। आगामी कार्यकाल में समस्त वर्गों के हितों के लिए कार्य करेंगे। जयंत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की सराहना करते हुए कहाकि इन्होंने रालोद के पदचिन्हों पर चलकर जनता के दिलों में जगह बनाई है। सांसद बनने के बाद इन्होंने बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इसके कारण क्षेत्र में कम समय मिल पाया। इनके प्रयासों से ही क्षेत्र को गंगाजल मिलने जा रहा है। आलू अनुसंधान केंद्र स्थापित होने जा रहा है। इन्होंने अपनी गलती का इजहार कर लिया है। इनको प्रचंड मतों से जिताकर पुनः संसद भेजें।

रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने पुराने संबंधों का दिया हवाला

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के चाहरवाटी में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने अपने पुराने संबंधों का हवाला दिया। उन्होंने कहा “चाहरवाटी का अपने आप में इतिहास रहा है। इसे किसी जाति से जोड़कर क्षेत्रीय पहचान से नहीं जाना जाए।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने जनता से पूछे 107 सवाल, लोग बोले- बीजेपी को फायदा पहुंचा रही ‘सपा’

इस क्षेत्र से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का विशेष लगाव रहा है। इसी माटी में जन्मे पूर्व मंत्री चौधरी अजय सिंह से चौधरी साहब का पारिवारिक संबंध रहा है। चौधरी चरण सिंह ने हमेशा वंचितों, पिछड़ों के हितों के लिए कार्य किया। उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ा रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको विशेष सम्मान दिया है। इससे पूर्व किसी भी दल ने उनको उचित सम्मान नहीं दिया।”
जयंत चौधरी ने आगे कहा “चौधरी चरण सिंह को मिला भारतरत्न देश के समस्त किसानों, पिछड़ों और कामगारों का सम्मान है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामेश्वर सिंह के पिता विधायक चौधरी बाबूलाल के बगावती तेवरों पर चौधरी जयंत सिंह ने कहाकि जब उन्होंने अंतिम बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था, दिल्ली में चौधरी अजीत सिंह और उनके समक्ष आकर भीख मांगी थी। किसी और को मौका देने की बात कहने के बावजूद जिद पकड़ ली। उनको टिकट मिली, लेकिन जनता का भरोसा जीतने में नाकामयाब रहे। उनको जो कुछ भी मिला, सिर्फ रालोद की वजह से मिला। रालोद की जोती हुई खेती उन्हें परोस कर मिली।”
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता शशि थरूर पर भड़के काशी के विद्वान, पीएम मोदी को बताया था ‘हिन्दू हृदय सम्राट’

चौधरी बाबूलाल के लिए रालोद के दरवाजे बंद
जयंत चौधरी ने आगे कहा “इसके बावजूद आज चौधरी बाबूलाल अपने मूल दल के साथ विश्वासघात करके चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह के आदर्शों की अवहेलना कर रहे हैं। उनके लिए अब रालोद के दरवाजे भी हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।” इस दौरान पंडित गोविंद शर्मा, रालोद प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, ब्रजेश चाहर, राजकुमार सांगवान, योगेश नौहवार, विधायक प्रदीप चौधरी, भूदेव प्रधान, अनीता चाहर, नरेंद्र बघेल, जिलाध्यक्ष महेश जाटव, फौरन सिंह इंदौलिया, रूपेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, डॉ. संजीवपाल सिंह, गुड्डू चाहर और जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक आदि मौजूद रहे।
आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट

Hindi News/ Agra / विधायक बाबूलाल के लिए रालोद के दरवाजे बंद, आगरा में जयंत चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो