यह भी पढ़ें- Mahashivratri: प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लगी दो किलोमीटर लंबी कतारें जानकारी के अनुसार, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल को तेजो महालय बताते महाशिवरात्रि की पूजा की। इसके बाद जैसे ही हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर आरती शुरू की तो वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवान सकते में आ गए। इसके बाद सीआईएसएफ केे जवानों ने मीना दिवाकर समेत तीन कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ ने हिंदू संगठन के तीनों लोगों को पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल तीनों ताजगंज पुलिस थाने में हिरासत में रखे गए हैं। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सूचना मिलते ही हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट और जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर भी ताजगंज थाने पहुंचे।
थाने के बाहर हंगामा हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेने पर ताजगंज थाने के बाहर अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया है। उन्होंने मीना दिवाकर समेत कार्यकर्ताओं छोड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है कि पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। जबकि हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ताजगंज थाने के बाहर डटे हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों ताजमहल परिसर में एक संगठन के हनुमान चालीसा करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।