अंबाला से बिहार जा रहीं बस में लगी आग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह 6:15 की करीब पटियाला अंबाला से बिहार यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र की सीमा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर-21 पर पहुंची तो अचानक टायरों में आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर के द्वारा बस को रोक दिया गया। जानकारी पर यूपीड़ा की टीम और फतेहाबाद पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंच गई। आधा घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बस जलकर राख, हिरासत में ड्राइवर
आग में बस के अंदर रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया सुबह एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में आग लग गई। आग लगने से बस जलकर राख हो गई, सभी सवारियों को सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। साथ ही क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस-वे से हटाया गया है। यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।